23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महायज्ञ को लेकर 51 सौ कन्याओं ने की जलभरी

जीबी नगर थाना क्षेत्र के दीक्षितपुर भवानी मोड़ स्थित काली मंदिर यज्ञ परिसर से शुक्रवार को ग्राम देवी नव दुर्गा पिंडी प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया गया है. शुक्रवार को यज्ञ के पहले दिन जलभरी किया गया. जहां कलश यात्रा निकाली गयी. जिसमें 51 सौ श्रद्धालुओं ने भाग लिया.

प्रतिनधि, तरवारा. जीबी नगर थाना क्षेत्र के दीक्षितपुर भवानी मोड़ स्थित काली मंदिर यज्ञ परिसर से शुक्रवार को ग्राम देवी नव दुर्गा पिंडी प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया गया है. शुक्रवार को यज्ञ के पहले दिन जलभरी किया गया. जहां कलश यात्रा निकाली गयी. जिसमें 51 सौ श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कलश यात्रा राजकुमार साह व आशीष कुमार के नेतृत्व में हाथी-घोड़े, बैंड-बाजा के साथ निकली गयी. चांचोपाली गांव स्थित काली मंदिर के पास नदी से आचार्य पंडित शिवमंगल मिश्रा और वृंदावन से आये यज्ञाचार्य अंकुर दुबे के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जलभरी किया गया. पूर्व मुखिया दिलीप कुमार तिवारी और उदय कुमार सिंह ने बताया कि महायज्ञ पांच दिनों तक 6 जून से 10 जून तक चलेगा. जिसमें पूजा-पाठ के अलावा साधना किशोरी द्वारा प्रति दिन संध्या में प्रवचन किया जाएगा. अयोध्या से आये कलाकारों द्वारा रामलीला व रास लीला का मंचन किया जायेगा. आचार्य पंडित शिवमंगल मिश्रा ने बताया की यज्ञ करने कराने से पापों का नाश होता है और लोगों में भाईचारा स्थापित होता है. जिससे समाज में सद्भावना बना रहता है. हृदय से विकार मिट जाता है और हृदय शीतल होता है. जिससे सुख, चैन और शांति मिलती है. मौके पर अवध लाल प्रसाद, दिनेश प्रसाद, शिवजी प्रसाद, सरोज प्रसाद, जयप्रकाश प्रसाद, सुनील प्रसाद, किसनाथ साह, अखिलेश्वर तिवारी, बशिष्ठ सिंह, विजय शंकर प्रसाद, रामदयाल प्रसाद, रविन्द्र सिंह, रामदुलार वर्मा, संतोष चौहान, कृष्णा सिंह अरुण कुमार प्रसाद के अलावा सुरक्षा में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel