प्रतिनिधि,दरौंदा. प्रखंड के जलालपुर में शुक्रवार को पैक्स चुनाव 52.36 प्रतिशत मतदान के साथ शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया है. चुनाव में 20 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. जिसमे अध्यक्ष के दो एवं कार्यकारिणी सदस्य 18 थे. चुनाव में कुल 1571 मत पड़े. जिसमें महिला 765 व पुरुष मत 806 पड़े. मालूम हो कि दो सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. मतदान को लेकर सुबह सात बजे से ही मतदाता बूथों पर कतारबद्ध खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. वहीं मतदान को भयमुक्त माहौल में कराए जाने को लेकर मतदान केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी मौजूद थे. जलालपुर पंचायत की मतों की गिनती आइटी भवन में बनाए गए काउंटर पर की जाएगी. जिसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है. मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के साथ चुनाव संपन्न कराने को लेकर बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह सेंगर, सीओ पूनम दीक्षित, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी बिक्रमा मांझी, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी सौरभ सुमन, थाना अध्यक्ष विकाश कुमार सिंह दौरा लगातार पंचायत में बने मतदान केन्द्र का जायजा लेते रहे. इस दौरान महाराजगंज एसडीएम अनीता कुमारी, एसडीपीओ अमन कुमार ने प्रखंड जलालपुर पंचायत के बावनागंज स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बने बूथों का निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है