प्रतिनिधि. गुठनी. थाना क्षेत्र के बहेलिया नगर के चार मुहानी के समीप शनिवार की सुबह पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद जांच शुरू कर दिया. पुलिस ने एक टीम बनाकर आसपास के इलाकों में जांच शुरू कर दिया. जहां यूपी की तरफ से आ रहे स्कॉर्पियो को पुलिस ने रोकना चाहा. पुलिस को देखकर स्कॉर्पियो सवार गाड़ी तेजी से चलाना शुरू कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि शराब तस्करों और पुलिस में काफी जद्दोजहद हुआ. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने शराब लदी स्कॉर्पियो को पकड़ लिया. वहीं मौके का फायदा उठाकर चालक फरार हो गए. इस संबंध में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद सीमावर्ती इलाकों में छापेमारी की गई जहां 60 कार्टन 540 लीटर देशी शराब बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब से भरी जब्त वाहन के मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. उनका कहना था कि इसमें अन्य आरोपियों की संलिप्तता और उनके पहचान के लिए भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस इनमें शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है