23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

621 लीटर देसी शराब बरामद

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक स्कॉर्पियो से 621 लीटर देसी शराब बरामद किया है.इस संबंध में सिसवन थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्कॉर्पियो से शराब का धंधा किया जा रहा है.इसी सूचना के आधार पर सिसवन थाना मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया,

सिसवन. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक स्कॉर्पियो से 621 लीटर देसी शराब बरामद किया है.इस संबंध में सिसवन थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्कॉर्पियो से शराब का धंधा किया जा रहा है.इसी सूचना के आधार पर सिसवन थाना मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें रघुनाथ की तरफ से आ रही एक स्कॉर्पियो को रोका गया. जांच करने पर स्कॉर्पियो में देसी शराब बरामद हुआ हालांकि, गाड़ी का चालक और शराब धंधेबाज मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है. नशेड़ियों ने यूट्यूबर की बाइक छीनी आंदर. असांव थाना क्षेत्र के कशिला गांव के समीप रविवार की रात एक यू ट्यूबर को चाकू दिखाकर स्मैकरो ने बाइक छीन लिया. यूटुबर की पहचान असांव थाना क्षेत्र के तियर गांव निवासी संजीत कुशवाहा के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है की यूट्यूबर पतार से अपने घर जा रहा था. उसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे स्मैकरो ने चाकू दिखाकर बाइक को छीन लिया. यूट्यूबर द्वारा हल्ला हंगामा करने के बाद कुछ ग्रामीण आये जिसके बाद सभी स्मैकर भाग निकले. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस रोड में हमेशा स्मैकर घूमते रहते हैं, आने जानेवाले लोगों से डरा धमका कर कुछ ना कुछ छीन लेते है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel