22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

643 प्रधान शिक्षकों का हुआ तकनीकी योगदान

बीपीएसी से अनुशंसित व काउंसेलिंग सहित अन्य प्रक्रिया में सफल 643 प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों का तकनीकी योगदान हो गया. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बीपीएससी ने 1139 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया. इनमें से 1122 ने काउंसिलिंग में भाग लिया. 1097 लोगों का काउंसिलिंग सफलता पूर्वक संपन्न हुआ.

सीवान. बीपीएसी से अनुशंसित व काउंसेलिंग सहित अन्य प्रक्रिया में सफल 643 प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों का तकनीकी योगदान हो गया. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बीपीएससी ने 1139 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया. इनमें से 1122 ने काउंसिलिंग में भाग लिया. 1097 लोगों का काउंसिलिंग सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. वहीं 1022 अभ्यर्थियों का जिला व ब्लॉक आवंटन हुआ. साथ ही औपबंधिक नियुक्ति पत्र,पदस्थापना पत्र व योगदान प्रपत्र वितरित किया गया. जबकि 379 हेड टीचर अभ्यर्थियों का भौतिक व तकनीकी योगदान अभी बाकी है. डीइओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार तकनीकी योगदान के बाद ही इनकी वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू होगी. हेड टीचर की नियुक्ति हो जाने के बाद विद्यालयों के शैक्षणिक गुणवत्ता स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है. डीईओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधान शिक्षक के विद्यालय में योगदान करने के लिए 31 जुलाई तक का समय निर्धारित है. 150 बच्चियों को दिया गया एचपीवी का टीका प्रतिनिधि, बड़हरिया. प्रखंड के मवि सदरपुर व उमवि महबूब छपरा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार के नेतृत्व में नौ से 14 वर्ष आयु वर्ग की 150 बच्चियों का एचपीवी टीकाकरण किया गया. बच्चों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि यह टीकाकरण कैंसर जैसे खतरनाक के वाहक ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) से सुरक्षा प्रदान करता है. यह वायरस विभिन्न प्रकार के कैंसर (जैसे गर्भाशय ग्रीवा, लिंग, गुदा, योनि, भग व गले का कैंसर) व जननांगों पर मस्से पैदा कर सकता है. इससे बचाव के लिए यह टीकाकरण आवश्यक है. उन्होंने बताया कि नौ से 14 साल की उम्र के बच्चों को दो खुराक में टीका दिया जाता है, जबकि 15 से 26 साल की उम्र के लोगों को तीन खुराक में दिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel