प्रतिनिधि सीवान. समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें जिलेभर से आए 65 फरियादियों की समस्याओं को पदाधिकारियों द्वारा सुना गया और त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए गये. जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, मापी, अतिक्रमण, दाखिल-खारिज, आवास योजना में अनियमितता सहित स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी शिकायतें आई. जिसपर डीएम सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि अलग-अलग विभागों से संबंधित परिवाद पत्रों पर सुनवाई की गई. इसमें विभिन्न अंचलों के अंचलाधिकारी कार्यालय से संबंधित मामलें यथा हुसैनगंज, पचरुखी, दारौंदा, दरौली, बड़हरिया, गोरेयाकोठी, भगवानपुर हाट, महाराजगंज, आंदर, हसनपुरा, सिविल सर्जन के कार्यालय से संबंधित ,अनुमंडल पदाधिकारी सदर/ महाराजगंज के कार्यालय से संबंधित, जिला पंचायती राज शाखा के कार्यालय से संबंधित ,पीएचइडी कार्यालय से संबंधित, स्थापना प्रशाखा से संबंधित, प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय से संबंधित जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस के कार्यालय से संबंधित, जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से संबंधित जिला भू अर्जन पदाधिकारी के कार्यालय से संबंधित, भूमि सुधार उप समाहर्ता के कार्यालय से संबंधित, बैंकिंग शाखा से संबंधित, कार्यपालक अभियंता विद्युत महाराजगंज के कार्यालय से संबंधित, बाल संरक्षण पदाधिकारी के कार्यालय से संबंधित, नजारत शाखा से संबंधित, स्थापना शाखा, अभिलेखागार से संबंधित से संबंधित, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से संबंधित मामले आए, जिसपर डीएम ने संज्ञान लिया. दो मामलों की सुनवाई पूरी, सात के लिए अगली तिथि निर्धारित सीवान. जिलाधिकारी सह द्वितीय अपीलीय प्राधिकार मुकुल कुमार गुप्ता ने बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम,के अंतर्गत कुल नौ मामलों की सुनवाई की गई. इसमें से दो मामलों की सुनवाई पूर्ण करते हुए निष्पादन कर दिया गया. वहीं सात मामलों की सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की गई. डीएम ने बताया कि सिसवन प्रखंड के नयागांव वार्ड संख्या नौ निवासी जयनारायण ठाकुर तथा पचरूखी पियाउर गायघाट निवासी फहीम अहमद के मामलों की सुनवाई पूर्ण करते हुए निष्पादित किया गया. जबकि सिसवन प्रखंड सह चैनपुर थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी ज्ञांति देवी, मधवापुर निवासी रूबी देवी, रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज चकरी निवासी लीलावती देवी, हुसैनगंज प्रखंड के रफीपुर निवासी योगेंद्र यादव, सरेयां निवासी सायदा खातून, लकड़ी नबीगंज प्रखंड क्षेत्र निवासी पंकज कुमार सिंह तथा गोरेयाकोठी प्रखंड के बढ़ई टोला निवासी विजय प्रताप सिंह के मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है