सीवान. सराय थाना क्षेत्र के चांप ढाला के पास बड़े पैमाने पर पेट्रोलियम पदार्थ के भंडारण को लेकर पुलिस ने कार्रवाई की है. इसके तहत 79025 लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ बरामद की गयी. साथ ही इस मामले में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. डीएम डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देश पर जांच टीम के गठन के बाद की गयी छापेमारी में यह मामला सामने आया. इस मामले में चांप ढाला श्रीराम कृष्ण शारदा मठ के समीप सदर एसडीओ आशुतोष गुप्ता, सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह और आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम ने एक परिसर में छापेमारी की. इस दौरान परिसर से नौ टैंकर को जब्त किया गया. यह कार्रवाई मंगलवार की रात से बुधवार की देर शाम तक चलती रही. बताया जाता है कि जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश को सूचना मिली थी कि सराय थाना क्षेत्र में अवैध पेट्रोलियम पदार्थ का व्यापार हो रहा है, जिसके बाद टीम गठित कर छापेमारी की गयी थी. मामले में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पचरुखी विनय कुमार द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उनके द्वारा बताया गया है कि परिसर में अवैध पेट्रोलियम का व्यापार किये जाने की सूचना मिली थी, जहां फकरे आलम के परिसर से नौ टैंकर बरामद किये गये, जिसमें चार टैंकर खाली पाये गये. वहीं, पांच टैंकर एवं ड्रम से 79025 लीटर अवैध पेट्रोलियम बरामद की गयी, जिसे जब्त कर लिया गया है. वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि परिसर फकरे आलम का है, जबकि मैरवा थाना क्षेत्र के चितमठ निवासी मुकेश कुमार द्वारा मुकेश इंटरप्राइजेज के नाम से अवैध पेट्रोलियम का कारोबार किया जा रहा था. इधर, प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच व आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है