तरवारा. जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा गंडक नहर पुल के पास एनएच 227 ए पर कांवरियाें से भरा पिकअप गुरुवार की सुबह अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक चाय की दुकान में घुस गया, जिससे वहां चाय पी रहा एक व्यक्ति घायल हो गया और पिकअप वहीं पर पलट गया. हादसे में पिकअप सवार 15 लोग घायल हो गये. बताया जाता हैं कि पिकअप वैन में सवार होकर करीब 34 कांवरिया उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले के भटनी थाने के बलुआ अफगान गांव से बाबा बैजनाथ धाम में जल चढ़ाने के लिए 19 जुलाई को रवाना हुए थे. जल चढ़ाकर सभी अपने घर लौट रहे थे तभी अनियंत्रित होकर पिकअप वैन तरवारा गंडक नहर के समीप एक चाय की दुकान में पलट गयी. पिकअप वैन के पलटने से अफरातफरी मच गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में देवरिया जिले के बलुआ अफगान गांव निवासी बटोही राजभर, रामायण राजभर, कमलावती देवी, गुलाब भगत के अलावा एक दर्जन हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल और निजी चिकित्सालय कराया गया.
पंप से चलने के चंद मिनटों बाद हुई घटना
घायलों ने बताया कि हम लोग चालक को नींद लगने के कारण मध्य रात्रि सीवान में ही एक पेट्रोल पंप रुके हुए थे, जहां 4:00 बजे से हम लोग वहां से निकले लेकिन चंद मिनट बाद ही पिकअप पलट गया, जिसमें हम सभी लोग फेल हो गये. बताया जाता है कि घटना के समय बड़हरिया निवासी सरफराज आलम किसी काम को लेकर कहीं जा रहा था. चाय की दुकान के समीप अभी पहुंचा था तब तक पिकअप अनियंत्रित होकर उसके शरीर पर ही पलट गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सकों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है. दुर्घटना में किसी के हताहत होने की बात नहीं है. दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है