प्रतिनिधि, दरौंदा. महाराजगंज दरौंदा मुख्य पथ पर सिरसांव नया टोला एवं उजाय गांव के समीप सोमवार की शाम में पेड़ गिरने से घंटों देर यातायात बाधित रहा. बताया जा रहा है कि रात से लगातार बारिश होने पर सड़क किनारे लगे दो जगह के पेड़ सोमवार की शाम में एक के बाद एक गिर गया. सबसे पहले उजाय के समीप पेड़ गिरा. जिसके बाद यातायात बाधित रहा. ग्रामीणों के सहयोग से पेड़ की टहनी को काटकर सड़क किनारे पेड़ को हटाई गई. उसके बाद यातायात बहाल हुआ. अभी एक घंटा नहीं बीता था तब तक दूसरा पेड़ सिरसांव नया टोला गांव के समीप गिर गया. जिसके बाद यहां भी घंटो देर यातायात बाधित रही. दरौंदा व महाराजगंज जाने वाले लोगों को आने-जाने में दिक्कत हुई. लोग लगभग 1 से 2 किलोमीटर दूरी तय करने के बाद अपने गंतव्य स्थान पर गए. इधर स्थानीय लोगों ने अंचला अधिकारी पूनम दीक्षित को सूचना दी. जिसके बाद सीओ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के मदद से पेड़ को कटवा कर सड़क किनारे करवाया. जिसके बाद यातायात बहाल हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है