दरौंदा. थाना क्षेत्र के महाचौड़ में गुरुवार की सुबह सांप के डसने से एक महिला की मौत हो गयी. महिला की पहचान मनदेव राय की 35 वर्षीया पत्नी रंजू देवी के रूप में हुई.
जानकारी के अनुसार रंजू देवी गुरुवार को अपने खेत में गाय बांधने गयी थी, तभी उसे विषैले सांप ने डस लिया. सांप के डसते ही रंजू देवी किसी तरह भागते हुए घर पहुंची और परिजनों को इसकी जानकारी दी. लेकिन, घटना की गंभीरता को नजरअंदाज करते हुए परिवार के लोग पहले गांव के ओझा के पास झाड़-फूंक कराने ले गये.झाड़-फूंक में समय हुआ बर्बाद
स्थानीय लोगों का कहना है कि झाड़-फूंक में काफी समय बर्बाद हो गया, जिससे रंजू देवी की हालत बिगड़ती चली गयी. जब स्थिति हाथ से निकलने लगी, तब गांव के कुछ जागरूक लोगों ने एंबुलेंस बुलवाकर महिला को आनन-फानन में दरौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां स्थिति नाजुक देखते हुए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने रंजू देवी को मृत घोषित कर दिया. महिला की मौत के बाद सदर अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना से पूरे गांव में शोक व्याप्त है. रंजू देवी की दो पुत्रियां निक्कू कुमारी व स्वीटी कुमारी एवं एक लड़का दीपू कुमार है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है