24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चांदपुर नहर से बोरे में मिला महिला का शव

प्रखंड के घुरघाट पंचायत चांदपुर और तिलौता गांव से होकर गुजरने वाली नहर में सोमवार की सुबह एक महिला का शव मिला है.महिला की उम्र करीब 35 वर्ष बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार महिला की हत्या करने के बाद शव को बोरे में डाल कर नहर में फेंका गया है.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. शव की पहचान नहीं हो पाई है .

प्रतिनिधि,सिसवन. प्रखंड के घुरघाट पंचायत चांदपुर और तिलौता गांव से होकर गुजरने वाली नहर में सोमवार की सुबह एक महिला का शव मिला है.महिला की उम्र करीब 35 वर्ष बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार महिला की हत्या करने के बाद शव को बोरे में डाल कर नहर में फेंका गया है.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. शव की पहचान नहीं हो पाई है . ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह में तिलौता गांव के समीप नहर में बोरे में रखा एक शव दिखा. बोरे का मुंह खुला हुआ था तथा महिला का पैर दिख रहा था. मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इसी दौरान किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब एक घंटे तक शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया.थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त करने के प्रयास जारी हैं और शव फूला हुआ है .शव देखने से लग रहा है कि महिला को दो दिन पहले मारा गया होगा.उन्होंने यह भी आशंका जताई कि किसी ने कहीं और इसकी हत्या की होगी और शव को यहां लाकर नहर में फेंक दिया होगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ भी स्पष्ट हो पाएगा. स्थानीय लोगों में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा इधर स्थानीय लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं.महिला के माथे और सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं. जिससे लोग द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है. वहीं कुछ लोग का आशंका है कि महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कहीं और कर शव को पहचान छिपाने के उद्देश्य से नहर में फेंका गया हो.इधर पुलिस दुष्कर्म सहित हत्या आत्महत्या और अन्य संभावनाओं की जांच के लिए सभी पहलुओं पर तहकीकात कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel