24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोपनी कर लौट रहे युवक की करेंट लगने से मौत

गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद में सोमवार की शाम धान की रोपनी कर लौट रहे एक युवक की करेंट लगने मौत हो गई. मृतक की पहचान 20 वर्षीय गुड्डू कुमार के रूप में हुई है, जो शंकर महतो का पुत्र है.

प्रतिनिधि, सीवान. गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद में सोमवार की शाम धान की रोपनी कर लौट रहे एक युवक की करेंट लगने मौत हो गई. मृतक की पहचान 20 वर्षीय गुड्डू कुमार के रूप में हुई है, जो शंकर महतो का पुत्र है. परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम गुड्डू अपने खेत से धान की रोपनी कर घर लौट रहा था. रास्ते में बिजली का तार टूट कर गिरा था, जिसकी चपेट में वह आ गया. जिससे उसे करेंट लगा और वह गंभीर रूप से झुलस गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक जांच में बिजली कंपनी की लापरवाही सामने आ रही है. क्योंकि ग्रामीणों ने पहले भी क्षेत्र में लटकते तारों और बिजली के खंभों की खराब स्थिति के बारे में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मंगलवार को जाना था पंजाब गुड्डू के परिवार वालों ने बताया कि वह पढ़ाई में होनहार था और पंजाब में स्नातक की पढ़ाई के साथ-साथ परिवार की आर्थिक मदद के लिए छुट्टियों में गांव आकर खेती-बारी में हाथ बंटाता था. उसकी अचानक मौत से परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है. ग्रामीणों ने बिजली कंपनी के खिलाफ आक्रोश जताते हुए मांग की है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं. तीन भाइयों में मंझला था गुड्डू- बताया जाता हैं कि गुड्डू तीन भाइयों में मंझला था. वहीं उसका बड़ा भाई परिवार के पालन पोषण के लिए परदेस मेंकाम करता हैं. जबकि छोटा भाई घर पर ही रह कर पढ़ाई करता है. इधर गुड्डू की मौत के बाद पुत्र की याद में उसकी मां बेसुध पड़ी हुई है. गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बिजली कंपनी के अधिकारियों से भी संपर्क किया गया है, ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel