सीवान. जिला निबंधन कार्यालय में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब चार लोगों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बंजरिया निवासी राकेश कुमार सिंह के रूप में की गयी घटना के संबंध में घायल ने बताया कि मेरे दादा राम रामजीत सिंह मेरे पास रहत हैं. मुझे दान में जमीन का रजिस्ट्री करने के लिए आए थे. जिला निबंधन कार्यालय में कागजी प्रक्रिया पूरी कर रजिस्ट्री का कार्य हो रहा था. तभी चार की संख्या में लोग आए और पीटना शुरू कर दिया. अभी हमलोग कुछ समझ पाते कि मुझे मारपीट कर घायल कर दिया. मेरे सिर पर चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया. जिसके बाद मैं वही गिर पड़ा. मुझे घायलावस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने मेरा इलाज किया. डायल 112 ने रामजीत सिंह को पहुंचाया घर इधर इस घटना के बाद जिला निबंधन कार्यालय के कर्मियों ने इसकी सूचना डायल 112 को दिया. जिसके बाद डायल 112 की टीम ने घायल राकेश और उसके दादा रामजीत सिंह को सुरक्षित घर पहुंचाया और मामले की जांच में जुटी हुई हैं. घटना को मानने को तैयार नही हैं वरीय पदाधिकारी- घटना के संबंध में जब जिला निबंधन कार्यालय के वरीय पदाधिकारी से संपर्क की गई तो उन्होंने पहले घटना से इंकार किया. फिर परिसर में हल्ला हंगामा करने की बात मानी. बाद में फिर बताया कि घटना जिला निबंधन कार्यालय परिसर में नहीं बल्कि कार्यालय गेट पर हुई है. उन्होंने चाकूबाजी की घटना से इंकार किया और हाथ से मारपीट करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है