22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैठक से गायब अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

प्रखंड सभागार में मंगलवार को अध्यक्ष ओमप्रकाश राम के अध्यक्षता में बीस सूत्री की दूसरी बैठक आयोजित किया गया. जिसमे एसडीओ के निर्देश के बाद भी प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी तथा सहायक अभियंता, एजीएम के गायब रहने पर सदस्यों ने नाराजगी जाहिर करते हुए उनपर कार्रवाई की संस्तुति की गयी.

प्रतिनिधि,मैरवा. प्रखंड सभागार में मंगलवार को अध्यक्ष ओमप्रकाश राम के अध्यक्षता में बीस सूत्री की दूसरी बैठक आयोजित किया गया. जिसमे एसडीओ के निर्देश के बाद भी प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी तथा सहायक अभियंता, एजीएम के गायब रहने पर सदस्यों ने नाराजगी जाहिर करते हुए उनपर कार्रवाई की संस्तुति की गयी. साथ ही मनरेगा के पदाधिकारी द्वारा सदस्यों को गुमराह करने पर कार्रवाई की मांग की गयी. बीडीओ धनंजय कुमार ने पहली बैठक में लिए गये प्रस्ताव को एक एक बिंदु पर चर्चा किया. इसके साथ ही बीडीओ ने कहा कि सदस्यों द्वारा जो भी समस्या रखा जा रहा है.उसका निराकरण जरूर किया जायेगा. बैठक में नलजल, बिजली, पीएचइडी, कृषि, आरटीपीएस , शौचालय, गंडक विभाग सहित अन्य विभागों में अनियमितता को लेकर सवाल उठाया गया. सदस्य सुमंत बरनवाल ने कहा कि नगर के व्यवसायियों के साथ एसडीपीओ ने बैठक किया गया था .जहां सड़क जाम को लेकर पुलिस बल की तैनाती की मांग रखा गया था.जिसका अनुपालन कराने की बात रखी. सदस्य बिट्टू कुशवाहा ने गंडक नहर का आउटलेट बंद होने से किसानों को सिंचाई के लिए पानी नही मिल रहा है. मनोरंजन श्रीवास्तव ने कृषि विभाग पर यूरिया वितरण के दौरान नैनो यूरिया किसानों को देने का जबरन दबाब बनाये जाने पर सवाल खड़ा किया. इसके साथ ही कितने खाद बीज की दुकाने रजिस्टर्ड है उसकी जानकारी लिया गया. वही किसान आइडी कार्ड बनाने तथा आरटीपीएस काउंटर पर दलालों के कब्जा होने का मुद्दा उठाया गया. सदस्य पप्पू श्रीवास्तव ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया. पुलिसिंग व्यवस्था सही नही रहने से चोरी की घटना तथा स्मैक का कारोबार तेजी से फैलने से युवा पीढ़ी को बर्बाद होने की बात कहा गया. सदस्य ओमप्रकाश जैसवाल ने नगर में तीन सार्वजनिक स्थल नगर धर्मशाला, राजेंद्र पार्क, गांधी आश्रम को जीर्णोद्धार की मांग किया गया. सदस्य अंगद प्रताप शाही ने लंगड़पुरा नन पंचायत के लोगो का जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने पर सवाल खड़ा किया गया.जो सदन में जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र नगर पंचायत से बनाने का प्रस्ताव प्रोसिडिंग में लिया गया. उपाध्यक्ष त्रिपुरारी सिंह ने बढ़ते मच्छर का प्रकोप को लेकर छिड़काव और बिजली आपूर्ति सही ढंग से करने की मांग सदन में रखा. बैठक में सीओ राहुल कुमार, बीईओ धीरेन्द्र ओझा, चिकित्सा पदाधिकारी रवि प्रकाश ,प्रमुख वीरेंद्र भगत, ओमप्रकाश राम सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel