23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुशासन के साथ जीवन की शुरुआत करने की सलाह

राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय सीवान में बीटेक प्रथम वर्ष (बैच 2025–2029) के छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम की शुरूआत 28 जुलाई को हुई थी. जिसमें प्राचार्य डॉ. सूर्यकांत सिंह ने विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों, अनुशासन और निरंतर सीखने की भावना अपनाने की सलाह दी थी.कार्यक्रम की संयोजक डॉ ज्योत्स्ना गुप्ता ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, अनुशासन और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ कॉलेज जीवन की शुरुआत करने के लिए प्रेरित किया

सीवान. राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय सीवान में बीटेक प्रथम वर्ष (बैच 2025–2029) के छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम की शुरूआत 28 जुलाई को हुई थी. जिसमें प्राचार्य डॉ. सूर्यकांत सिंह ने विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों, अनुशासन और निरंतर सीखने की भावना अपनाने की सलाह दी थी. कार्यक्रम की संयोजक डॉ ज्योत्स्ना गुप्ता ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, अनुशासन और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ कॉलेज जीवन की शुरुआत करने के लिए प्रेरित किया. डीन एकेडमिक अमित कुमार ने पाठ्यक्रम की रूपरेखा, मूल्यांकन प्रणाली और शैक्षणिक अनुशासन पर प्रकाश डाला. गुरूवार को बिहार अभियांत्रिकी विश्वविद्यालय के कुलपति ने छात्रों को संबोधित करते हुए नवाचार और उत्कृष्टता की भावना को आत्मसात करने का संदेश दिया. इंडक्शन कार्यक्रम 14 अगस्त तक जारी रहेगा, जिसमें शैक्षणिक, तकनीकी, नैतिक व सामाजिक विषयों से संबंधित विविध सत्र आयोजित किए जा रहे हैं. कार्यक्रम में स्टार्टअप टॉक, स्कॉलरशिप योजनाओं की जानकारी, लाइब्रेरी और लैब विजिट, स्पोर्ट्स एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छ भारत अभियान, मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित परामर्श सत्र तथा देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से आमंत्रित अतिथि वक्ताओं द्वारा प्रेरणादायक व्याख्यान भी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel