27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कॉर्पियो के धक्के से वृद्ध महिला जख्मी

मुफ्फसिल थाने के बिंदुसार गांव के समीप शुक्रवार को अपराह्न 2 बजे स्कॉर्पियो की धक्के से एक 70 वर्षीय महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई.जख्मी महिला पार्वती देवी मुफ्फसिल थाने के बिंदुसार हामिद टोला निवासी स्वर्गीय बड़ाई चौधरी की पत्नी है.

सीवान.मुफ्फसिल थाने के बिंदुसार गांव के समीप शुक्रवार को अपराह्न 2 बजे स्कॉर्पियो की धक्के से एक 70 वर्षीय महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई.जख्मी महिला पार्वती देवी मुफ्फसिल थाने के बिंदुसार हामिद टोला निवासी स्वर्गीय बड़ाई चौधरी की पत्नी है. परिवार के लोगों ने बताया कि पार्वती देवी इलाज कराने के लिए पैदल सदर अस्पताल आ रही थी. इसी दौरान एक स्कॉर्पियो चालक ने पीछे से धक्का मार दिया.स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो एवं उसके चालक को पकड़ लिया है.जख्मी महिला को उसी स्कॉर्पियो से उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया.हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. फाइनेंस कर्मी से लूट मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, हसनपुरा. एमएच नगर थाना के कोड़र में गुरुवार को बदमाशों द्वारा हथियार के बल पर भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 73 हजार 525 रुपया लूट मामले में छपरा के दिघवारा निवासी रितेश कुमार ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. .इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि पुलिस अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. भूमि विवाद में मारपीट में तीन घायल प्रतिनिधि,नौतन. थाना क्षेत्र के सुजाव मुसहरी टोला गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट में तीन लोगों को घायल हो गये. घायल बलिस्टर राम, लक्ष्मीना देवी, कृष्णा राम का इलाज नौतन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया . घायल बालिस्टर राम ने अपने गांव के तीन लोगों को आरोपित किया है. इस संबंध थाना प्रभारी उमेश कुमार पासवान ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel