23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIP के इफ्तार से बिहार में बढ़ी सियासी हलचल, सीवान में मुकेश सहनी के कार्यक्रम में लालू के करीबी नेता भी पहुंचे

Mukesh Sahani: सीवान में वीआईपी की इफ्तार पार्टी ने बिहार की सियासत गरमा दी है. इस आयोजन में मुकेश सहनी के साथ राजद के वरिष्ठ नेता अवध बिहारी चौधरी भी पहुंचे, जिससे राजनीतिक अटकलें तेज हो गईं. इफ्तार में बड़ी संख्या में रोजेदारों की मौजूदगी ने सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया.

Mukesh Sahani: बिहार के सीवान जिले में आज विकासशील इंसान पार्टी (VIP) द्वारा भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पार्टी प्रमुख और बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी खुद शामिल हुए. इफ्तार में बड़ी संख्या में रोजेदारों, राजनीतिक नेताओं और वीआईपी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता अवध बिहारी चौधरी भी पहुंचे, जिससे इस आयोजन की राजनीतिक चर्चा और तेज हो गई.

रमजान में भाईचारे का संदेश, अमन-चैन की मांगी दुआएं

इस आयोजन में आए रोजेदारों ने देश में अमन, शांति और भाईचारे के लिए दुआ मांगी। पार्टी कार्यकर्ताओं ने सभी के लिए इफ्तार की खास व्यवस्था की थी, जिसमें लजीज व्यंजनों का आनंद उठाया गया. इस मौके पर मुकेश सहनी ने कहा, “रमजान सिर्फ इबादत का महीना नहीं, बल्कि यह एकता, भाईचारे और साझा सुख-दुख का प्रतीक भी है.”

वक्फ संशोधन बिल पर भाजपा को घेरा

सहनी ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि वक्फ संशोधन बिल को लेकर भाजपा की रणनीति साफ है. उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार 400 साल पुराने इतिहास को उखाड़ने में लगी हुई है. असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए ये सब किया जा रहा है. लोगों को परेशान करने और बांटने की राजनीति की जा रही है.”

बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल

बिहार में बढ़ते अपराध और कानून-व्यवस्था को लेकर भी मुकेश सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, “जब मुख्यमंत्री ही अस्वस्थ हों, तो राज्य की कानून-व्यवस्था की क्या स्थिति होगी, यह बताने की जरूरत नहीं है. सही तरीके से कोई समीक्षा नहीं हो रही, जिससे प्रदेश में कानून-व्यवस्था समेत कई व्यवस्थाएं चरमराने लगी हैं.”

राजनीतिक सरगर्मियां तेज, 2025 चुनाव की तैयारी में जुटे दल

इस इफ्तार पार्टी के आयोजन से राजनीतिक माहौल भी गर्म हो गया है. 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी पकड़ मजबूत करने में जुट गए हैं. बिहार में मुस्लिम और पिछड़ा वोट बैंक काफी अहम माना जाता है. ऐसे में VIP द्वारा इस तरह के आयोजन को चुनावी रणनीति से भी जोड़ा जा रहा है.

ये भी पढ़े: बिहार में ताबड़तोड़ एनकाउंटर का दौर शुरू, टॉप-10 अपराधियों का लिस्ट तैयार

इफ्तार पार्टी में शामिल हुए ये बड़े चेहरे

इस आयोजन में वीआईपी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं के अलावा राजद, कांग्रेस और अन्य दलों के कुछ स्थानीय नेता भी पहुंचे. इसका राजनीतिक संदेश भी साफ दिखा कि आगामी चुनाव में गठबंधन और समीकरण कैसे बनने वाले हैं.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel