प्रतिनिधि,हुसैनगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित एमएस हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में शनिवार को घरेलू हिंसा व महिलाओं का संरक्षण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को महिला संरक्षण अधिनियम 2005 के प्रति जागरूक करना और समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान व समानता को बढ़ावा देना था. इस अवसर पर विद्यालय के छात्राओं द्वारा घरेलू हिंसा विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. हाई स्कूल व इंटर की छात्राओं ने अपने विचारों के माध्यम से घरेलू हिंसा के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद की और एक सकारात्मक सामाजिक सोच व्यक्त करते हुए अपनी विचार प्रकट की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य सैयद अली पंजतन ने कहा कि छात्राओं को सामाजिक मुद्दों पर जागरुकता फैलाने की आवश्यकता है. हर व्यक्ति को एक जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए आगे बढ़नी चाहिए. इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिविल कोर्ट का सहयोग था. कोर्ट के प्रतिनिधि सह अधिवक्ता गणेश राम द्वारा छात्राओं को घरेलू हिंसा, महिलाओं को कानूनी अधिकार संबंधित विस्तार से प्रकाश ड़ाला. इस अवसर पर वरीय शिक्षक एस.ए. मेहदी, शमीम तुराबी, दीबा इमाम हैदरी, पंकज नयन पाठक, धनंजय प्रसाद, क़म्बर हुसैन, जाफ़र इमाम, निशांत सहित अन्य शिक्षकों ने विचार व्यक्त किए. वहीं इस कार्यक्रम का समापन सभी छात्रों और शिक्षकों द्वारा घरेलू हिंसा के खिलाफ संकल्प के साथ हुआ .जिसमें समाज में सम्मान, समानता और न्याय की भावना को बढ़ावा देने का आह्वान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है