प्रतिनिधि, सीवान. त्याग और बलिदान के प्रतीक का पर्व बकरीद शनिवार को मनायी जायेगी. विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिले भर में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है. विधि व्यवस्था तथा शांतिपूर्वक त्योहार को संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश व पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया है. जिले भर में 454 से अधिक स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों तथा पर्याप्त संख्या मैं सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जायेगी. एसडीओ, डीएसपी, एसडीपीओ अपने-अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे. आंबेडकर भवन में इसको लेकर नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी की गयी है. बकरीद को लेकर शुक्रवार को बकरे की लोगों ने जमकर खरीदारी किया. इसको लेकर हर तरफ बकरा बाजार में रौनक नजर आया. सुबह से ही शहर के चिक टोली मोड़ पर बकरे की खरीदारी करने के लिए लोग ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से पहुंच रहे थे. दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं असर तक कुर्बानी दी जायेगी. यहां पर लोकल बकरों के अलावा कई प्रकार के नस्लों के बकरे उपलब्ध रहे. लोग देसी नस्ल के ही बकरे की पसंद कर रहे थे. चिक टोली मोड़ के अलावा श्रीनगर, कागजी मुहल्ला, मखदुम सराय, लहेराटोली सहित अन्य स्थानों पर भी बकरे की बिक्री हो रही थी. ईद की नमाज को देखते हुए शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी है. मस्जिदों के पास पुलिस पदाधिकारी तथा सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती की गई है. यहां अदा की जायेगी नमाज शहर के नया किला नवलपुर ईदगाह, चौक बाजार बड़ी मस्जिद, दरबार मस्जिद, शेख मोहल्ला ग्यारहवीं मस्जिद, मस्जिदे सिद्दीक, पुराना किला मस्जिद, पुराना किला चिक टोली, लहेरा टोली औलिया मस्जिद, हाफिजी चौक करीम साह मस्जिद, रजिस्ट्री कचहरी मस्जिद, नया किला बड़ी मस्जिद, नया किला चिक टोली, गौसुलवारा आसी जामा मस्जिद, रशीदी मस्जिद नवलपुर, मखदूम सराय पूरब टोला, मस्जिदे बेलाल एम एम कॉलोनी, शेख मोहल्ला दरोगाइन मस्जिद में नमाज अदा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है