नौतन. प्रखंड सह अंचल कार्यालय व दुर्गा मंदिर परिसर स्थित विशाल बरगद का पेड़ शनिवार को गिर गया. पूजा करने पहुंचे लोग व अपने अपने समस्या लेकर पहुंचे प्रखंड व अंचल पहुंचे लोग तथा कर्मियों में भगदड़ मच गया. संयोग रहा कि किसी जान माल का नुक़सान नहीं पहुंचा. रक्षक बनकर नीम का सुखा पेड़ खडा रहा. उसी पेड़ पर आकर बरगद का पेड़ अटक गया. नहीं तो अंचल भवन, सहित पेड़ के नीचे बैठे लोग तथा गाड़ी आदि ध्वस्त हो जाता और भारी जान माल की क्षति हो जाती. अंचल पदाधिकारी शशि कुमारी ने अंचल कार्यालय बंद कर दिया. अंचल पदाधिकारी ने कहा कि पेड़ सूखा नीम के पेड़ पर अटका है जो कभी भी गिर सकता है.. बिजली का तार भी पेड़ से दब गया था. जिसके चलते बिजली की आपूर्ति ठप हो गयी. जनता दरबार में सात मामलों का हुआ निष्पादन प्रतिनिधि ,बड़हरिया.भूमि विवाद से संबंधित मामले के निष्पादन को लेकर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सीओ सरफराज अहमद व थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने संयुक्त रुप से की. थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि जनता दरबार में नये व पुराने मामलों को मिलाकर कुल 12 आवेदन प्राप्त हुए. जहां आठ नये मामलों व चार पुराने मामलों की सुनवाई की गई. उन्होंने बताया कि सुनवाई कर दोनों पक्षों की मौजूदगी में आठ मामलों में पांच नये व चार पुराने मामलों में दो का ऑन द स्पॉट निबटारा किया गया. इस प्रकार प्रशासन ने 12 मामलों में से सात मामलों का निष्पादन कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है