24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Big Accident: एक को बचाने में डूबे तीन दोस्त, होली से पहले सिवान में हाहाकार

Big Accident: सिवान जिले में होली से पहले उस वक्त मातम छा गया जब तीन दोस्त सरयू नदी में डूब गए. तीनों दोस्त नदी में नहाने गए थे.

Big Accident: सिवान में नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई है. तीनों युवक सरयू नदी में नहाने गए हुए थे, इसी दौरान नदी में डूबने से मौत हो गई है. तीनों मृत युवक एक ही गांव के रहने वाले हैं. मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. घटना दरौली थाना क्षेत्र के सरयू नदी घाट की है. मृतकों की पहचान दरौली के मंगरौली गांव के सूरज, सनी और रितेश कुमार के रूप में हुई है.

एक को बचाने में तीनों डूबे

स्थानीय लोगों के मुताबिक मंगरौली गांव के तीनों दोस्त एक साथ सरयू नदी में नहाने गए हुए थे. तभी अचानक एक दोस्त गहरे पानी में डूबने लगा. इसके बाद दोनों दोस्त उसको बचाने का प्रयास करने लगे. इसी दौरान गहरे पानी में तीनों दोस्त डूब गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

पसरा मातम

पुलिस ने गोताखोर की मदद से तीनों युवक को नदी से बाहर निकाल कर दरौली रेफरल अस्पताल लाया. जहां डॉक्टरों ने तीनों युवक को मृत घोषित कर दिया. तीनों युवकों की मौत के बाद परिजनों में मातम पसर गया. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया में जुटी हुई हैं.

इसे भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट का काम देखने अचानक पहुंचे CM नीतीश, जल्द मिल सकती है ये खुशखबरी

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel