23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Bhumi: सिवान में घूसखोर राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार, 35000 रुपया लेते विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

Bihar Bhumi: राजस्व कर्मचारी के खिलाफ जमीन का काम कराने को लेकर अवैध वसूली की लगातार शिकायत मिल रही थी. विजिलेंस की टीम राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर चली गई है.

Bihar Bhumi: सिवान में विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. लकड़ी नवीगंज प्रखंड के राजस्व कर्मचारी गिरीश तिवारी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. राजस्व कर्मचारी को 35,000 नगद रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. गिरीश तिवारी लकड़ी नवीगंज प्रखंड में राजस्व कर्मचारी के रूप में कार्यरत है.

कैसे फंसा जाल में

बताया जा रहा है कि लकड़ी नवीगंज प्रखंड के गोपालपुर निवासी अजीत कुमार सिंह जो की साइबर कैफे चलाते है. जिससे राजस्व कर्मचारी ने जमीन के दाखिल खारिज कराने के एवज में 35 हजार रुपए की डिमांड की थी. जिसकी शिकायत पीड़ित ने विजिलेंस की टीम को कर दी. इसके बाद टीम ने जाल बिछा कर राजस्व कर्मचारी गिरीश तिवारी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मचा हड़कंप

आरोप है कि गिरीश तिवारी लंबे समय से कुछ दलालों के माध्यम से भारी-भरकम रिश्वत वसूल रहे थे, जिससे क्षेत्र में भ्रष्टाचार का माहौल बना हुआ था. तिवारी द्वारा जमीन से संबंधित कार्यों, जैसे म्यूटेशन और सीमांकन के लिए अवैध वसूली आम बात थी. विजिलेंस टीम ने शिकायतों की जांच के बाद जाल बिछाया और तिवारी को रिश्वत लेते धर दबोचा. इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. वहीं लोग अब अन्य भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों में लगातार 2 दिन आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया डबल अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel