23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: सिवान के महाराजगंज में हिंसक झड़प, दो सगे भाइयों पर तलवार से हमला, एक की मौत

Bihar Crime: एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है. पुलिस नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस पूरी सतर्कता के साथ जांच में जुटी हुई है.

Bihar Crime: सिवान. सिवान ज़िले के महाराजगंज शहर स्थित अत्यंत व्यस्त काजी बाज़ार में गुरुवार (5 जून) की देर शाम एक सनसनीखेज़ घटना सामने आई. यहां दूकान पर बैठे दो सगे भाइयों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया. इस हमले में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. घटना उस वक्त हुई जब पुरानी बाजार निवासी स्व. कन्हैया प्रसाद के पुत्र विकास कुमार और रितेश कुमार अपनी ऊन की दुकान पर बैठकर सामान की जांच कर रहे थे.

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया

बताया जाता है कि तीन हमलावर दुकान पर पहुंचे और तलवार जैसे धारदार हथियार से दोनों भाइयों पर अचानक हमला कर दिया. दोनों भाई गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को तुरंत महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने रितेश कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि विकास कुमार की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही महाराजगंज एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन एवं प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल भारती पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है. पुलिस नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस पूरी सतर्कता के साथ जांच में जुटी हुई है. अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel