Bihar News: बिहार के सिवान जिले के असाव थाना परिसर सोमवार देर रात गोली की एक तेज आवाज से दहल उठा. रात करीब 11:30 बजे गार्ड ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड जवान ने खुद को सरकारी राइफल से सिर में गोली मार ली. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान 33 वर्षीय राजकुमार गोड़ के रूप में हुई है, जो दरौली थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव का रहने वाला था.
घटना के बाद थाने में अफरा-तफरी मच गई. जैसे ही परिवार को जानकारी मिली, परिजन थाने पहुंच गए और शव को देखकर चीख-पुकार मच गई. मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था. उसने साफ आरोप लगाया कि “मेरे पति ने आत्महत्या नहीं की, उनकी हत्या की गई है.”
परिजनों का हंगामा, शव नहीं ले जाने दिया पोस्टमार्टम के लिए
घटना के बाद मैरवा सदर-2 की एसडीपीओ गौरी कुमारी मौके पर पहुंचीं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने विरोध करते हुए जांच की मांग की. गुस्साए परिजन बार-बार यही कहते रहे कि पहले जांच हो, फिर पोस्टमार्टम कराया जाए. शव को ले जाने से रोके जाने के कारण अंततः एसडीपीओ को लौटना पड़ा.
असाव थाना प्रभारी राजशेखर ने बताया कि यह सुसाइड का मामला प्रतीत होता है. जवान ड्यूटी पर अकेले गार्ड रूम में था और वहीं पर उसने खुद को गोली मारी. लेकिन मामले को लेकर परिजनों की आपत्तियों के कारण अभी स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है.
स्थानीय विधायक मौके पर पहुंचे
घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय विधायक सत्यदेव राम भी थाने पहुंचे और परिजनों से बातचीत की. उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी. इधर पुलिस का कहना है कि मृतक की पत्नी के आरोपों की जांच गंभीरता से की जाएगी और अगर कोई आपराधिक साजिश सामने आती है, तो संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा.