प्रतिनिधि, बड़हरिया. थाना क्षेत्र के बड़हरिया -मीरगंज मुख्यमार्ग के छक्का टोला ईदगाह के पास सड़क पर गिरे पेड़ से टकराने से एक युवक की मौत हो गयी. वहीं दो युवक गंभीर रुप से घायल गये. ये लोग थाना क्षेत्र के मुसेहरी गांव से प्रखंड के आलमपुर तिलक में जा रहा था. सोमवार की रात करीब आठ बजे दो बाइकों पर सवार ये युवक तिलक समारोह में भाग लेने के लिए निकले थे. ये लोग बड़हरिया-मीरगंज मेन रोड के छक्का टोला ईदगाह के पास पहुंचे, उनकी बाइक सड़क पर गिरे पेड़ से टकरा गयी. इस दुर्घटना में मुसेहरी गांव के सुरेन्द्र महतो के पुत्र राहुल कुमार महतो (20) के सिर में गंभीर चोटें लगी गयी व बेहोश हो गया. उसे इलाज के लिए ग्रामीणों व परिजनों ने आनन-फानन में सीएचसी, बड़हरिया में भर्ती कराया. उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल,सीवान रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. जहां से परिजन सीधे राहुल के शव को लेकर घर आ गये. मंगलवार की सुबह उसका दाह-संस्कार कर दिया. वहीं इस सड़क दुर्घटना में मुसेहरी के हरिलाल प्रसाद का पुत्र नीतीश कुमार (18) व विनोद महतो का पुत्र कवींद्र कुमार (22) गंभीर रुप से घायल हो गये. परिजनों ने दोनों घायलों को सदर अस्पताल, गोपालगंज में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने नीतीश कुमार को गोरखपुर रेफर कर दिया. वहीं घायल कवींद्र कुमार का इलाज सदर अस्पताल,गोपालगंज में चल रहा है. अन्य युवकों को भी चोटें आयीं हैं. इधर राहुल कुमार का शव जैसे ही उसके घर पहुंचा, परिजनों की चीख-चीत्कार से कोहराम मच गया. बताया जाता है कि राहुल कुमार परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था.एक भाई पूर्ण रुप से दिव्यांग है. राहुल को दो बहनों किरण कुमारी व सीमा कुमारी की शादी करनी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है