23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करमासी मामले को लेकर भाजपा ने की जांच की मांग

हसनपुरा प्रखंड के करमासी गांव में दो दिन पहले सूरज राम, फौजदार राम, भूखल राम और अन्य लोगों पर दबंगों द्वारा किये गये हमले की घटना ने क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया है. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने पीड़ित परिवारों और ग्रामीणों से मुलाकात की. शिष्टमंडल ने जिला प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

प्रतिनिधि, सीवान. हसनपुरा प्रखंड के करमासी गांव में दो दिन पहले सूरज राम, फौजदार राम, भूखल राम और अन्य लोगों पर दबंगों द्वारा किये गये हमले की घटना ने क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया है. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने पीड़ित परिवारों और ग्रामीणों से मुलाकात की. शिष्टमंडल ने जिला प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा कि ग्रामीणों से बातचीत में पता चला कि कुछ अल्पसंख्यक युवकों ने दलित समाज के लोगों पर बर्बरतापूर्वक हमला किया. उन्होंने कहा, यह घटना सभ्य समाज के लिए अस्वीकार्य है. प्रशासन को तत्काल कार्रवाई कर दोषियों को सजा देनी चाहिए. विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह ने बताया कि उन्होंने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में बात की है. कुल आठ व्यक्तियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें से एक की गिरफ्तारी हो चुकी है. विधायक ने पुलिस अधीक्षक से अन्य आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. उन्होंने स्पष्ट किया, कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. शिष्टमंडल में शर्मा नंदराम, अजय पासवान, सुशीला देवी, मनोज राम, धनंजय सिंह, सुभाष सिंह कुशवाहा, मुकेश सिंह कुशवाहा, देवेंद्र गुप्ता, कुमार सत्यम सिंह, अनु रंजन मिश्रा, रवि सिंह पटेल शामिल रहे. भाजपा नेताओं ने एकजुट होकर इस घटना की कड़ी निंदा की और प्रशासन से निष्पक्ष जांच व त्वरित कार्रवाई की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel