मैरवा. थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज के समीप एक युवक का शव मंगलवार को बरामद किया गया. घटना के दो घंटे बाद मृतक के कपड़े से शव की पहचान हुई. मृतक सेवतापुर के सुनील कुशवाहा का 17 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार बताया जाता है. मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया.सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. लेकिन घटना के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर विधायक अमरजीत कुशवाहा, मुखिया अर्जुन साह मौके पर पहुंचकर घटना को दु:खद बताया है. इधर परिजनों द्वारा शव को लेकर बिना पोस्टमार्टम कराये दाह संस्कार कर दिया है. घटना हत्या है या आत्महत्या, इस पर सस्पेंस बना हुआ है. परिजन कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं. पुलिस ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कहते हुए शव को लेकर चले गए. किसी ने इस मामले में कोई आवेदन नहीं दिया है. घर से नकद सहित दो लाख की चोरी सीवान. नगर थाना क्षेत्र के आंदर ढाला तुलसी नगर कमला बिहार कालोनी स्थित एक घर से सोमवार को चोरों ने दो लाख के गहना व 45 हजार रुपया नकद की चोरी कर ली. चोर छत के रास्ते घर में प्रवेश किए थे. चोरी की जानकारी मिलने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई. इस मामले में प्रदीप कुमार मिश्र ने नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी कराया है. उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि दिनांक 28 जुलाई को दिन में नौ बजे सुबह से शाम चार बजे के बीच चोर घर में छत पर से होकर नीचे हाल में प्रवेश कर चोरी की है. चोरों ने अलमीरा तोडकर उसमें रखा गया गहना व 45 हजार रुपया नकद चोरी कर ली. चोरी हुए गहना की कीमत लगभग दो लाख रुपया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है