Siwan News: सिवान पुलिस लाइन में हुए इस विनष्टीकरण अभियान में उत्पाद विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. उनकी निगरानी में बुलडोजर से शराब की बोतलों को नष्ट किया गया. यह शराब आंदर, चैनपुर, जीबी नगर, मरवा सहित अन्य थानों और उत्पाद विभाग की कार्रवाइयों में पकड़ी गई थी. उत्पाद अधिकारी गणेश चंद्रा ने बताया कि करीब 25,000 लीटर देसी और विदेशी शराब को नष्ट किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ करोड़ रुपये है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए ऐसी कार्रवाइयां लगातार की जा रही हैं. यह कदम अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने और समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से उठाया गया है. इस घटना का वीडियो सामने आया है. जिला प्रशासन का यह एक्शन शराब माफियाओं के लिए सख्त संदेश है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 25 जिलों में 13 और 14 अप्रैल को होगी भयंकर बारिश, IMD ने मेघगर्जन पर भी जारी किया येलो अलर्ट
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें