प्रतिनिधि. गुठनी. सोमवार को पुलिस ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करने के मामले में भाकपा माले विधायक सत्यदेव राम सहित 18 लोगों के खिलाफ नामजद व दो सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. सड़क हादसे में घायल युवक के मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों के गुठनी स्थित मैरवा, मेहरौना और दरौली मुख्य मार्ग जाम कर करीब चार घंटे तक वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रखने का आरोप है. थाना क्षेत्र के गुठनी मैरवा मुख्य मार्ग पर 18 जुलाई को केल्हरुआ गांव के समीप मैरवा की तरफ से आ रही अनियंत्रित कार ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. जिसमें एक युवक की मौत मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था. रविवार की सुबह इलाज के दौरान चंडी राजभर की मौत हो गई. परिजन शव को लेकर थाना परिसर में पहुंचे. जिसकी सूचना मिलने के बाद सैकड़ो ग्रामीण थाना परिसर में पहुंच गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना विधायक सत्यदेव राम को दिया. वहीं मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक सत्यदेव राम के नेतृत्व में आक्रोशित लोगों ने बीते रविवार की दोपहर शव को सड़क पर रख कर परिवार को मुआवजा देने, आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार करने, मामले की स्पीडी ट्रायल करने, वरीय अधिकारियों से मामले की जांच करने की मांग को लेकर गुठनी मैरवा, गुठनी मेहरौना और गुठनी दरौली मुख्य मार्ग जाम कर दिया. करीब चार घंटे तक वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है