23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर में घुसकर एक लाख नकद व आभूषण की चोरी

नौतन थाना क्षेत्र के कादीर चक गांव में मंगलवार की रात छत के रास्ते में घर में घुस कर नकद सहित जेवरात की चोरी कर ली.धुरंधर चौहान की पत्नी सोगीला देवी ने पुलिस को बताया कि खाना खा कर घर के लोग सो रहे थे, तभी छत के सहारे घर में घुसकर घर निर्माण के लिये रखा एक लाख रुपये नकद और एक मंगल सूत्र तथा झुमका चुरा ले गये.

प्रतिनिधि,सीवान.नौतन थाना क्षेत्र के कादीर चक गांव में मंगलवार की रात छत के रास्ते में घर में घुस कर नकद सहित जेवरात की चोरी कर ली.धुरंधर चौहान की पत्नी सोगीला देवी ने पुलिस को बताया कि खाना खा कर घर के लोग सो रहे थे, तभी छत के सहारे घर में घुसकर घर निर्माण के लिये रखा एक लाख रुपये नकद और एक मंगल सूत्र तथा झुमका चुरा ले गये. इसी दौरान मेरे नातिन पतोह की नींद खुल गयी व दोनों चोरों को पकड़ने का प्रयास करते हुए शोर मचाई. इस दौरान चाकु का भय दिखाकर चोर भागने में सफल हो गये.इस दौरान घर के आगे जल रहा सोलर लाइट के प्रकाश से दोनों को पहचान कर ली गई है,जो दोनों चोर कादीरचक गांव के हैं. थाना प्रभारी उमेश पासवान ने बताया कि आवेदन मिला है.जांच कर कार्रवाई की जायेगी. अवैध बालू खनन मामले में ट्रैक्टर जब्त, दर्ज हुई प्राथमिकी प्रतिनिधि, हसनपुरा. एमएच नगर थाना के कबिलपुरा गांव के पास दहा नदी किनारे सफेद बालू खनन मामले में खनन निरीक्षक पदाधिकारी नवीन कुमार ने ट्रैक्टर जब्त कर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. खनन निरीक्षक श्री कुमार ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि 29 मई को जिला खनन विभाग द्वारा थाना क्षेत्र के कबिलपुरा गांव के पास अवैध सफेद बालू खनन करने की सूचना पर छापेमारी की गई.जहां मौके पर सफेद बालू एक ट्रैक्टर लदा हुआ जब्त किया गया. छापेमारी की भनक मिलते ही वाहन चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. प्राथमिकी दर्ज करते हुए एक लाख चार हजार दो सौ साठ रुपए की क्षति होने की बात दर्शाते हुए मामला दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel