23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के सभी सीटों को जीतने का किया दावा

इंडिया गठबंधन के घटक दलों द्वारा रविवार को जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम गोपालगंज रोड स्थित एक निजी होटल में आयोजित हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष बिपिन कुशवाहा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील कुमार, भाकपा माले के जिला सचिव हंसनाथ राम, वीआइपी के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास यादव, भाकपा जिला सचिव तारकेश्वर यादव एवं माकपा के जिला सचिव फूल महम्मद अंसारी ने संयुक्त रूप से किया.

प्रतिनिधि,सीवान. इंडिया गठबंधन के घटक दलों द्वारा रविवार को जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम गोपालगंज रोड स्थित एक निजी होटल में आयोजित हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष बिपिन कुशवाहा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील कुमार, भाकपा माले के जिला सचिव हंसनाथ राम, वीआइपी के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास यादव, भाकपा जिला सचिव तारकेश्वर यादव एवं माकपा के जिला सचिव फूल महम्मद अंसारी ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पटना में हुए इंडिया गठबंधन के संवाद कार्यक्रम में सभी दलों के नेताओं ने एकजुटता से चुनाव लड़ने का आह्वान किया था. अभियान के अगले चरण में सभी प्रखंडों में संवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे. जिसमें पंचायत अध्यक्ष एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को एकजुट कर चुनाव अभियान में उतारा जायेगा. इंडिया गठबंधन समन्वय समिति सदस्य पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, कांग्रेस के शमीम अहमद खान, राजद के दीपक यादव,सीपीएम के अर्जुन यादव, सीपीआईइके इरफ़ान अहमद एवं वीआइपी के राम दिनेशर राम ने पंचायत व बूथ स्तर पर एकता का आह्वान किया.मौके पर मौजूद विधान पार्षद विनोद जायसवाल, दरौली विधायक सत्यदेव राम, जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा, बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय ने कहा कि जिस तरह से मौजूदा सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है. अपराध की घटनाएं जिस रफ़्तार में बढ़ी है. सरकार बदलना जरूरी है.इंडिया गठबंधन के पास अभी छह सीटें हैं.चुनाव में आठो सीटों को जीतकर देना है. हर स्तर पर सतर्कता बरतनी होगी एवं बड़ी तैयारी करनी होगी.माले नेत्री सोहिला गुप्ता, कांग्रेस नेत्री इंदु देवी, राजद नेत्री डॉ. सुनीता यादव, माकपा नेत्री गायत्री देवी ने कहा कि आधी आबादी की बड़ी भूमिका होगी. इसलिए अपने स्तर से तैयारी करनी होगी. मौके पर शिवधारी दुबे,डॉ विधु शेखर पाण्डेय,डॉ. के. एहतेशाम अहमद, मुन्ना कुशवाहा, रंजन यादव, राजा राम सिंह, अशोक सिंह,अमित राम,कमलेश सिंह बच्चू, परमा यादव, जय शंकर पंडित, मो. हक विकास यादव, धर्मेंद्र कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel