24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news : तटबंधों की सुरक्षा का कार्य पूरा करने का डीएम ने दिया निर्देश

siwan news : समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में गुरुवार को डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ की पूर्व तैयारियों की समीक्षा की

सीवान. समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में गुरुवार को डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ की पूर्व तैयारियों की समीक्षा की.

इस क्रम में कार्यालय स्तर से बाढ़ पूर्व तैयारियों के संबंध में तैयार किये गये प्रेजेंटेशन के अवलोकन के क्रम में डीएम द्वारा विभागीय मानक संचालन प्रक्रिया के अंतर्गत अंकित कुल 26 बिंदुओं के आलोक में सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करने का निदेश दिया गया. डीएम द्वारा जिले के कुल 03 तटबंधों की स्थिति के संबंध में जल संसाधन विभाग को तटबंध सुरक्षा कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया. साथ ही निजी देसी नावों के संचालन के लिए बाढ़ के दौरान निबंधन, सुरक्षा मानकों के अनुरूप क्षमता का निर्धारण एवं नावों के एकरारनामे के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियों को निदेशित किया गया. मानव दवा की व्यवस्था के लिए सभी प्रकार की दवाओं की उपलब्धता से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के लिए सिविल सर्जन को निर्देंश दिया गया. कृषि विभाग को बाढ़ से क्षतिग्रस्त होने वाले क्षेत्रों के लिए आकस्मिक फसल योजना तैयार करने एवं इस योजना के अंतर्गत फसल/बिचड़ों के क्षति होने पर वैकल्पिक फसल योजना के अंतर्गत सभी प्रकार की फसल का प्रकार, बीज एवं निर्धारित किये गये लक्ष्य से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के लिए डीएओ को कहा गया.

मतदाता सूची को अपडेट करने का मिला निर्देंश

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार की अध्यक्षता में आसन्न विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारियों के निमित्त महत्वपूर्ण बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये की गयी. बैठक में राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी एवं सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, सभी जिलों के उपनिर्वाचन पदाधिकारी सम्मिलित हुए. जिले से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश एवं सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदाता सूची को अपडेट करने एवं स्वीप गतिविधियों को प्रारंभ करने से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel