23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस नये वोटरों का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वायेगी

कांग्रेस पार्टी नये वोटरों को जोड़ने और विशेष अभियान पुनरीक्षण (एसआइआर) में छूटे नामों को शामिल करने के लिए 'हर घर अभियान' शुरू करेगी. इस अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को पार्टी की गारंटियों से अवगत करायेंगे

प्रतिनिधि, सीवान. कांग्रेस पार्टी नये वोटरों को जोड़ने और विशेष अभियान पुनरीक्षण (एसआइआर) में छूटे नामों को शामिल करने के लिए ”हर घर अभियान” शुरू करेगी. इस अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को पार्टी की गारंटियों से अवगत करायेंगे. इन गारंटियों में ”माई-बहिन मान योजना” के तहत जरूरतमंद महिलाओं को 2500 रुपये, 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, वृद्ध-दिव्यांग पेंशन 1500 रुपये और भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन शामिल हैं. यह घोषणा जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में रविवार को जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने की. बैठक में जिले में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार और भू-माफिया द्वारा जमीन कब्जाने के खिलाफ 7 अगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. साथ ही, बसंतपुर में एक कार्यक्रम के दौरान गोरेयाकोठी के एक बीजेपी नेता द्वारा सरपंच लवलीन चौधरी को भ्रष्टाचार का सवाल उठाने पर ””””दलाल”””” कहने की घटना की जिला कांग्रेस कमेटी ने कड़ी निंदा की और इसका प्रस्ताव पारित किया. बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. विधु शेखर पाण्डेय, प्रदेश प्रतिनिधि डॉ. के एहतेशाम, पूर्व प्रमुख अशोक कुमार सिंह, पूर्व जिला पार्षद प्रदुमन राय, मेराज अहमद, तरुण कुमार, विश्वनाथ यादव, शशि कुमार, अलाउद्दीन अहमद, बच्चा सिंह, मंसूर खान, कमल किशोर ठाकुर, विकास तिवारी, मो. सोहैल, गौतम शर्मा, केशव कुमार, दीपांशु भारद्वाज, बब्लू कुमार, विकास सिंह, आशुतोष कुमार, अनूप कुमार और राम कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel