प्रतिनिधि,सीवान. आंदर थाना क्षेत्र के जयजोर हाइस्कूल के समीप शनिवार की देर शाम बाइक सवार हथियारबंद तीन अपराधियों ने बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) चंदन राम से उनकी बाइक, मोबाइल फोन और नकदी लूट ली. घटना उस समय हुई जब चंदन राम दरौली से अपने कार्य को पूरा कर आंदर लौट रहे थे. चंदन राम से मिली जानकारी के मुताबिक वे दरौली से अपने कार्यों का निबटारा कर आंदर लौट रहे थे. एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पहले से ही उनका पीछा कर रहे थे. जयजोर हाई स्कूल के समीप सुनसान सड़क पर चंदन राम को रोका और हथियार के बल पर उन्हें धमकाया. फिर उन्हें बाइक से गिरा दिया. अपराधियों ने गोली मारने की धमकी देते हुए पहले उनका मोबाइल फोन और जेब में रखी नकदी लूट ली. फिर उनकी बाइक लेकर फरार हो गये. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना आंदर थाना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू की. अभी तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला है पहले भी इस स्थान पर हो चुकी हैं लूटपाट जयजोर हाई स्कूल के आसपास का क्षेत्र पहले भी लूटपाट और छीनतई की घटनाओं के लिए विख्यात रहा है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि रात के समय इस मार्ग पर अक्सर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. जिससे राहगीरों में असुरक्षा की भावना बनी रहती है. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने, सीसीटीवी कैमरे लगाने और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. कुछ लोगों ने बताया कि इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में आम होती जा रही हैं और पुलिस की निष्क्रियता के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.आंदर थानाध्यक्ष पपन कुमार ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है