प्रतिनिधि, सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरमा में पिकअप साइकिल सवार ताईद बलेथा बाजार निवासी 55 वर्षीय दिलीप कुमार पांडे को रौंद दिया जिससे उनकी मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिलीप कुमार पांडे तकरीबन 10 बजे शहर जा रहे थे. इसी दौरान ओरमा गांव में तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें रौंद दिया. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. इधर मौत के बाद परिजनों का रो रो के बुरा हाल हो गया है. करते थे ताईद का काम- परिजनों ने बताया कि दिलीप कुमार पांडे परिवार का पालन पोषण के लिए कचहरी में ताईद का काम करते थे. जो प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी कचहरी जा रहे थे. इसी दौरान पिकअप ने उन्हें रौंद दिया और उनकी मौत हो गई. पुलिस ने किया पिकअप जब्त इधर घटना के बाद चालक पिकअप छोड़ फरार हो गया है. मुफ्फसिल थाना पुलिस ने पिकअप जब्त कर थाने लेकर चली गई वहीं पिकअप के संबंध में जांच कर रही है. घटना को अंजाम देने वाला चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही हैं.मामले में थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक मौत हुई है. पिकअप जब्त की गई है और मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है