प्रतिनिधि,सीवान.जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बुधवार को सीवान सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान आपात कक्ष में भारी अव्यवस्था और गंदगी देख डीएम ने नाराजगी जताई.मौके पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों को फटकार लगाते हुए उन्होंने आपात कक्ष की प्रभारी जीएनएम सविता कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया. सदर अस्पताल में इधर उधर रखे दवाओं पर भी नाराजगी जताई.निरीक्षण के दौरान डीएम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर फीडबैक भी लिया.कई मरीजों और परिजनों ने बेहतर स्वास्थ्य सेवा की बात कही.डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने अस्पताल प्रशासन को सख्त निर्देश दिए कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाया जाए तथा स्वच्छता और व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाए.उन्होंने कहा कि आमजन को बेहतर इलाज और सुविधा देना प्रशासन की प्राथमिकता है, मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर श्रीनिवास प्रसाद,अधीक्षक डॉ अनिल कुमार सिंह,डीपीएम विशाल कुमार सिंह,डॉ कालिका कुमार सिंह,डॉ विकास कुमार सहित कई स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. ट्रेन से कटकर 25 वर्षीय युवक की मौत पचरुखी.थाना क्षेत्र के सोना पीपर गांव के समीप ट्रेन से कटकर एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी.घटना मंगलवार की शाम की बतायी जा रही है. जहां स्थानीय ग्रामीणों ने उक्त स्थल पर रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत युवक शव देखकर पुलिस को सूचना दी.जहां स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया.वहीं मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है.पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है