27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने संभाला पद

जिले के सर्वांगीण विकास की प्राथमिकताओं के साथ मंगलवार को नये जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने पद ग्रहण कर लिया. डॉ आदित्य प्रकाश जिले के 37 वें जिलाधिकारी हैं. पटना से समाहरणालय पहुंचने पर अधिकारियों ने उनका स्वागत किया,

प्रतिनिधि, सीवान. जिले के सर्वांगीण विकास की प्राथमिकताओं के साथ मंगलवार को नये जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने पद ग्रहण कर लिया. डॉ आदित्य प्रकाश जिले के 37 वें जिलाधिकारी हैं. पटना से समाहरणालय पहुंचने पर अधिकारियों ने उनका स्वागत किया, उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पदभार ग्रहण करने के बाद समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने बारी-बारी से परिचय प्राप्त किया. पदभार ग्रहण के उपरांत मीडिया से मुखातिब डीएम ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शी ढंग से धरातल पर उतारना एवं विधि- व्यवस्था का संधारण सहित जिले की सर्वांगीण विकास की उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल होगा. आपदा से बचाव हेतु तैयारी को प्रमुखता देने की बात कही, ताकि जिले में बाढ़ के प्रभाव को कम से कम किया जा सके. पंचायत सरकार भवनों को पूर्ण रूप से क्रियान्वित करना एवं पंचायत स्तर पर सभी आरटीपीएस केंद्रों को प्रभावी रूप से संचालित करना, जल जमाव के साथ साथ जल संचयन भी डीएम की प्राथमिकता में शामिल है. जिलाधिकारी ने कहा की सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को पूरी सहजता के साथ जन-जन तक पहुंचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. साथ ही विधि व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विकास कार्यो को पूरी गंभीरता के साथ क्रियान्वित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel