प्रतिनिधि,सीवान.सदर अस्पताल में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में डिप्लोमा स्तर पर डीएनबी (डिप्लोमा ऑफ नेशनल बोर्ड) कोर्स शुरू करने की तैयारी जोरों पर है. मंगलवार को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की एक विशेषज्ञ टीम ने अस्पताल का निरीक्षण और मूल्यांकन किया. इस जांच टीम में एनबीई की ओर से पीएमसीएच की डॉ. कमारी मंजू शामिल थीं.. निरीक्षण के दौरान ओपीडी, लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर, शैक्षणिक संसाधन,मरीजों की संख्या और चिकित्सकीय स्टाफ की उपलब्धता की विस्तृत समीक्षा की गई.सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि डीएनबी कोर्स की मान्यता मिलने से जिले के मेडिकल छात्रों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण स्थानीय स्तर पर ही मिलेगा, जिससे उन्हें महानगरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा.अब मूल्यांकन रिपोर्ट के आधार पर नेशनल बोर्ड द्वारा अंतिम स्वीकृति दी जाएगी, जिसके बाद कोर्स शुरू करने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी.उन्होंने बताया कि बताया की प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में डीएनबी कोर्स के लिए डॉ रीता सिन्हा एवं डॉक्टर पल्लवी नित्या को फैकल्टी मेंबर बनाया गया है. सदर अस्पताल द्वारा प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में डीएनबी कोर्स के लिए दो सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन किया गया है.इसके पहले पीडिया संकाय में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज न्यू दिल्ली द्वारा दो सीटों पर डीएनबी कोर्स की पढ़ाई के लिए स्वीकृति दे दी गई है.इस अवसर पर प्रभारी अधीक्षक डॉ सुनील कुमार,डॉ रीता सिंहा,डॉ पल्लवी नित्या,महिला डॉक्टर अर्शी प्रवीण,अस्पताल प्रबंधक कमलजीत कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है