सीवान. नगर परिषद क्षेत्र में अत्यधिक वर्षापात के कारण उत्पन्न हुए जल जमाव की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल जलजमाव को समाप्त करने की दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव को दिया था. निर्देश के आलोक में ईओ द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पंप सेट के जरिए विभिन्न जल जमाव क्षेत्र से पानी की निकासी शुरू कराई गई. साथ ही में शहरी क्षेत्र के महत्वपूर्ण जल जमाव वाले क्षेत्र की पहचान भी की गई. बतादें कि डीएम ने इन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है. वर्षा होते ही प्राथमिकता के तौर पर इन जगहों पर तत्काल पानी निकलवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी बातें कही है. इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में आपातकाल स्थिति के लिए क्यूआरटी टीम 24 घंटे सक्रिय रहती है. उन्होंने साफ-सफाई हेतु बड़े टैंकर को भाड़े पर भी लिए जाने की सूचना जिलाधिकारी को दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है