24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news : नगर पंचायत प्रशासन की छापेमारी में आठ क्विंटल सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त

siwan news : शहर के सिंहौता स्थित बांटा मोड़ में गुरुवार को नगर पंचायत प्रशासन ने सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान एक दुकान से करीब 817 क्विंटल पॉलीथिन जब्त किया गया

महाराजगंज. शहर के सिंहौता स्थित बांटा मोड़ में गुरुवार को नगर पंचायत प्रशासन ने सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान एक दुकान से करीब 817 क्विंटल पॉलीथिन जब्त किया गया. पॉलीथिन के उपयोग करने वाले दुकानदार से हजारों रुपये का जुर्माना वसूला गया है. महाराजगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र व महाराजगंज थाने के पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में की गयी छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र ने बताया कि सूचना मिली कि शहर के सिंहौता स्थित बाटा मोड़ पर स्थित एक किराना दुकान में सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का धड़ल्ले से कारोबार हो रहा है. सूचना मिलने के बाद बाटा मोड़ पर छापेमारी की गयी, तो दरौंदा थाना क्षेत्र के करसौत गांव निवासी संतोष कुमार की किराना दुकान से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पाॅलीथिन जब्त किया गया. इस दौरान टीम ने दुकानदार से हजारों रुपये जुर्माना वसूला. हालांकि, यहां टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा. मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. सख्त हिदायत दी गयी कि अगर पॉलीथिन में सामान की बिक्री गयी तो अधिक जुर्माना लगाया जायेगा. वहीं उन्होंने शहर में अतिक्रमण करने वालों को भी हिदायत दी. मौके पर एएसआइ राजकिशोर मिश्रा, पीयूष कुमार गौतम, अंशु कुमार, टुनटुन प्रसाद, प्रिंस कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel