Election Express Video: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस शनिवार को गोरयाकोठी विधानसभा के चौक चौराहों पर पहुंचा. इसके साथ ही कारवां बसंतपुर स्थित गांधी आश्रम परिसर में चौपाल का आयोजन किया गया. इसमें भाजपा विधायक देवेश कांत सिंह, पूर्व विधायक जदयू नेता सत्यदेव प्रसाद सिंह, जिला पार्षद सह राजद नेत्री रेणु देवी, पूर्व ब्लाक प्रमुख व कांग्रेस नेता अशोक सिंह ने जनता की सवालों का सामना किया और उनका जवाब दिया. हालांकि, कई सवालों के जवाब को लेकर लोगों ने असंतोष जताते हुए अपनी नाराजगी जतायी.
क्षेत्र की बड़ी समस्या जल जमाव
चौपाल में विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने नागरिक समस्याओं से जुड़े कई सवालों को अपने नेताओं के सामने रखा. इसमें जलजमाव, प्रखंड व अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार के सवाल के साथ ही हाल के दिनों में हुई कई बड़ी अपराधी घटनाओं को गिनाते हुए अपराध को रोकने में विफल साबित होने के आरोप लगाये. भाजपा विधायक देवेश कांत सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की नेतृत्व में एनडीए सरकार समाज के समग्र विकास के लिए कार्य कर रही है. सड़क, स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कदम बढ़ाये गये हैं. पूर्व विधायक जदयू नेता सत्यदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. वहीं, राजद नेत्री रेणु देवी ने अपराध बढ़ने के मामले को उठाते हुए कहा कि कोई सुरक्षित नहीं है.
विकास धरातल पर नहीं
सरकार के विकास कागजी आंकड़ों में दिख रहे हैं, धरातल पर नहीं. कांग्रेस नेता अशोक सिंह ने कहा कि पिछले 20 साल से राज्य में एक प्रतिशत युवाओं को भी नौकरी नहीं मिली है. चौपाल में आये विवेक प्रसाद ने कहा कि जिस रास्ते जनप्रतिनिधि हर दिन गुजरते हैं. वहां जलजमाव व कस्बे में शौचालय की समस्या से अंजान बने हुए हैं. ध्रुव लाल प्रसाद ने पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने की मांग के साथ ही सिंचाई की सरकारी व्यवस्था नहीं होने का आरोप लगाया. नहर बनने के बाद उसमें आज तक पानी नहीं आया. अंकित यादव ने बढ़ते अपराध की बात करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि को जब थाने पर प्रतिरोध करना पड़ रहा है तो आम आदमी की कहां सुनवाई हो सकेगी.
अंचल कार्यालय तक भ्रष्टाचार
प्रमोद चौधरी ने लकड़ी नवीगंज में 4 करोड़ की लागत से नल जल योजना के पूर्ण होने के बाद भी आज तक जलापूर्ति नहीं होने व रवि रंजन ने खेल के मैदान वादे के बाद भी नहीं बनाए जाने का सवाल उठाया. इसके अलावा लोगों ने बड़े स्वास्थ्य केंद्र निर्माण की आवश्यकता के सवाल पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि द्वारा कोई पहल नहीं करने का आरोप लगाया. रमेश कुमार ने खेल के मैदान में खनन विभाग के कब्जा का मामला उठाया. इसी क्रम में लल्लन लैलून चौधरी ने प्रखंड से लेकर अंचल कार्यालय तक भ्रष्टाचार की बात रखी. साथ ही यह आरोप लगाया कि 75% जमीनों की जमाबंदी नहीं हो पा रही है.
Also Read: गोपालगंज के इस गांव में 15 लाख रुपये का घोटाला, मुखिया और सचिव पर डीएम ने की बड़ी कार्रवाई