प्रतिनिधि, सीवान. खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में किसानों से धान खरीदने के बाद चावल जमा नहीं करने वाले पैक्सों पर अब सख्त कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है. जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार ने चार पैक्स हसनपुरा प्रखंड के हरपुर कोटवां,गुठनी प्रखंड के बलुआ, गोरेयाकोठी प्रखंड के कर्णपुरा और भगवानपुर हाट प्रखंड के गोपालपु पैक्स के अध्यक्ष, प्रबंधक और समिति सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के भीतर जवाब देने के कहा है. डीसीओ द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि पैक्स ने अब तक धान के समतुल्य सीएमआर की आपूर्ति नहीं की है, जबकि विभागीय स्तर पर इसके लिए अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित थी. बाद में इसे बढ़ाकर 10 अगस्त तक किया गया. इसके बावजूद आपूर्ति में कोई खास प्रगति नहीं हुई है. कहा गया है कि चारों समितियों में अब भी बड़ी मात्रा में चावल जमा किया जाना बाकी है. इसमें हरपुर कोटवां पैक्स में 87.00 टन, बलुआ पैक्स में 116.11 टन, कर्णपुरा पैक्स में 145.00 टन और गोपालपुर पैक्स में 87.00 टन चावल आपूर्ति शेष है.जिला सहकारिता पदाधिकारी ने अध्यक्ष, प्रबंधक और सभी समिति सदस्यों को निर्देशित किया है कि वे 7 अगस्त तक शत-प्रतिशत चावल की आपूर्ति सुनिश्चित करें और 24 घंटे के भीतर बतायें कि अब तक आपूर्ति क्यों नहीं की गई. यदि निर्धारित समय सीमा तक न तो चावल जमा किया गया और न ही स्पष्टीकरण दिया गया, तो पूरे प्रबंधकारिणी समिति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी जायेगी. साथ ही, गबन की गई सरकारी राशि की वसूली ब्याज सहित नीलामी और अधिभारवाद के माध्यम से की जायेगी. इन लोगों को डीसीओ ने जारी किया है नोटिस- नोटिस जिन-जिन को भेजा गया है, उसमें हरपुर कोटवां पैक्स प्रखंड हसनपुरा के अध्यक्ष ठाकुर सिंह, प्रबंधक देवेंद्र कुमार सिंह तथा समिति सदस्य रामचंद्र बैठा, हरेन्द्र प्रसाद, संगीता देवी, श्रीनाथ साह, सुनीता देवी, विकमा सिंह, राजकुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, अनिता देवी और शोभा देवी शामिल हैं.बलुआ पैक्स प्रखंड गुठनी के अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, प्रबंधक राजनाथ यादव तथा सदस्य अमरेन्द्र राम, उर्मिला देवी, शिमला देवी, कमला साहनी, सुनील यादव, बबली खातुन, अजय कुशवाहा, कमला देवी, दिनेश पाठक और सुनीता देवी हैं. इसी तरह कर्णपुरा पैक्स प्रखंड गोरेयाकोठी के अध्यक्ष अखिलेश्वर तिवारी, प्रबंधक लवकी तिवारी, सदस्य विनोद कुमार राम, रेखा देवी, अमरजीत सिंह, मीना देवी, दिनेश कुमार, कृष्णा सिंह, रविशंकर यादव, कृष्णानंद तिवारी, फुलवंती देवी और ममता देवी हैं. वहीं गोपालपुर पैक्स प्रखंड भगवानपुर हाट के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, प्रबंधक नीतू कुमारी, सदस्य मोतीलाल राम, राजकुमारी देवी, विजय प्रसाद, रबिता देवी, खुशबू देवी, अंजू देवी, बच्चा पांडेय और सत्येन्द्र सिंह शामिल हैं. सिसवन प्रखंड के सात पैक्स को नोटिस किसानों से अधिप्राप्त धान के समतुल्य चावल (सीएमआर) की आपूर्ति में लगातार लापरवाही बरतने पर सिसवन प्रखंड के सात पैक्सों को अंतिम नोटिस जारी किया गया है. प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सिसवन की ओर से सभी संबंधित अध्यक्ष और प्रबंधकों को स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि अगर 10 अगस्त तक शत-प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति पूरी नहीं हुई, तो उनके विरुद्ध सरकारी धन की गबन और वित्तीय अनियमितता के आरोप में एफआईआर दर्ज की जाएगी. नोटिस जिन समितियों को भेजा गया है.उनमें भीखपुर पैक्स द्वारा अधिप्राप्त 649.50 एमटी धान के विरुद्ध 87.17 एमटी चावल, बघौना पैक्स द्वारा अधिप्राप्त 692.80 एमटी के विरुद्ध 58.18 एमटी चावल, बखरी पैक्स द्वारा अधिप्राप्त 389.70 एमटी के विरुद्ध 29.10 एमटी चावल, भागर पैक्स द्वारा अधिप्राप्त 389.70 एमटी के विरुद्ध 58.10 एमटी चावल, ग्यासपुर पैक्स द्वारा अधिप्राप्त 389.70 एमटी के विरुद्ध 29.10 एमटी चावल, कचनार पैक्स द्वारा अधिप्राप्त 389.70 एमटी के विरुद्ध 29.10 एमटी चावल और व्यापार मंडल सिसवन द्वारा अधिप्राप्त 822.70 एमटी के विरुद्ध 58.21 एमटी चावल की आपूर्ति शेष है. प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ने अपने नोटिस में कहा है कि यह अंतिम मौका है.यदि तय समय-सीमा तक सीएमआर आपूर्ति पूरी नहीं हुई, तो संबंधित अध्यक्ष, प्रबंधक और समिति की पूरी प्रबंधकारिणी को जिम्मेदार मानते हुए कार्रवाई की जाएगी. जिसमें प्राथमिकी दर्ज करने से लेकर राशि की वसूली तक की प्रक्रिया शामिल होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है