23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीवान में बेखौफ बदमाशों ने तीन सगे भाइयों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत, दो गंभीर

सीवान: जिले के हरदिया गांव में शुक्रवार की शाम को आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर तीन सगे भाइयों को निशाना बनाया, जिसमें एक भाई की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान इरशाद खान के रूप में हुई है.

सीवान, अरविंद कुमार सिंह: सीवान जिले के सराय थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे बेखौफ अपराधियों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर तीन सगे भाइयों को निशाना बनाया, जिसमें एक भाई की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान हरदिया गांव निवासी इंजत खान के 28 वर्षीय पुत्र इरशाद खान के रूप में हुई है.  घायलों में इंजत खान के अन्य दो पुत्र, कैफ खान और अजमत खान शामिल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया है. 

क्या है पूरा मामला?

इंजत खान ने बताया कि शुक्रवार शाम उनके तीनों बेटे घर के बाहर बैठे थे, तभी पड़ोस के गांव से आए आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने अचानक हमला बोल दिया और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इस हमले में तीनों भाइयों को गोलियां लगीं. ग्रामीणों की मदद से घायलों को तुरंत सीवान के सदर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन रास्ते में इरशाद खान ने दम तोड़ दिया. 

क्या है विवाद की वजह?

इंजत खान के अनुसार, उनके घर में लगाई गई लाइट के कारण अपराधियों को अपनी गतिविधियों में परेशानी हो रही थी, जिसे वे हमले का कारण मानते हैं. उन्होंने बताया कि हमलावर पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं और गांव वालों के लिए भी परेशानी का सबब बने हुए हैं. हालांकि, उन्होंने किसी अन्य निजी दुश्मनी से इनकार किया. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही सीवान के नए पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.  गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस कप्तान ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. 

इसे भी पढ़ें: Bihar: ड्यूटी पर तैनात दरोगा जी को SP साहब ने भेजा जेल, मामला जानकर हो जाएंगे हैरान  

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel