प्रतिनिधि, हसनपुरा. एमएच नगर थाना क्षेत्र के लहेजी स्थित नरकुल भगत के टोला में रास्ता के विवाद को लेकर शुक्रवार को स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीणों के बीच जमकर मार-पीट हो गयी. इस मामले में दोनों पक्षों ने थाने में एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जहां एक पक्ष से मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश यादव ने गांव के ही दो लोगों पर जान मारने की नीयत से जानलेवा हमला करने का प्राथमिकी कराया है. अपने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि पंचायत स्थित मिनी ब्लॉक से अपने घर लौट रहा था. तभी सुशील कुमार यादव ने रड से सिर पर प्रहार किया. जिससे मेरा सिर फुट गया. अखिलेश यादव ने अपने हाथ में लिए गमछा से मेरा गाला में बांधकर जमीन पर पटकर मारपीट की. वही दूसरे पक्ष के सीमा देवी ने मुखिया प्रतिनिधि सहित चार नामजद व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है, अपने दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने अपने साथ दुर्व्यवहार करने, रुपये छिनने व बेटा को उठवा लेने का धमकी देने की शिकायत की है. पीड़िता ने अपने दर्ज प्राथमिकी में बताई है कि जयप्रकाश यादव, राकेश यादव, कुमार अभिनव उर्फ सतीश, गोलू कुमार ने सभी एक साजिश के तहत मेरे घर पहुंच लूट पाट करते हुए मारपीट की. वही मेरे साथ दुर्व्यवहार भी किया गया. साथ ही साड़ी के आंचल में बंधें 5 हजार रुपये छिनते हुए मेरे बेटा को उठवा लेने की धमकी देते चलते बने. इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि पुलिस दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है