22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news : नरेंद्रपुर पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक पर 81.81 लाख रुपये के धान गबन की प्राथमिकी

siwan news : 866 टन धान खरीदा गया धान, राइस मिल को दिया गया 514 टनजीरादेई के बीसीओ की जांच में गोदाम मिला था बंद, पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक थे अनुपस्थित

सीवान. जिले के जीरादेई प्रखंड स्थित नरेंद्रपुर पैक्स में धान खरीद के दौरान भारी गड़बड़ी सामने आयी है.

इस मामले में करीब 81 लाख 81 हजार 675 रुपये मूल्य के 351 टन धान के गबन का आरोप पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह और प्रबंधक कमलेश कुमार सिंह पर लगा है. मामले के प्रकाश में आने के बाद आंदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देश पर जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार ने जीरादेई प्रखंड के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी से नरेंद्रपुर पैक्स गोदाम की जांच करायी थी. जांच के दौरान जब बीसीओ गुलाम ख्वाजा सूचना देकर गोदाम पहुंचे, तो गोदाम बंद पाया गया और दोनों जिम्मेदार पदाधिकारी अध्यक्ष और प्रबंधक भी मौके से अनुपस्थित थे. यह स्थिति प्रथम दृष्टया गड़बड़ी को प्रमाणित करने के लिए पर्याप्त मानी गयी. जांच रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि नरेंद्रपुर पैक्स द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत किसानों से कुल 866 टन धान की खरीद की गयी थी. लेकिन, उसमें से अब तक केवल 514 टन धान ही संबंधित राइस मिल को ट्रांसफर किया गया है. शेष 351 टन धान का कोई अता-पता नहीं है. इस संदर्भ में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी गुलाम ख्वाजा द्वारा आंदर थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जांच प्रारंभ कर दी गयी है. आंदर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज हो गयी है. बीसीओ का कहना है कि गोदाम बंद रहने और जिम्मेदार पदाधिकारियों की अनुपस्थिति से यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि धान का गबन किया गया है. इस गबन से सरकार को लाखों रुपये की चपत लगने की आशंका है. इसके साथ ही अन्य पैक्स की भी गहन जांच करायी जायेगी, ताकि राज्य सरकार की धान खरीद योजना में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके.

डीएम के निर्देश के बावजूद बसंतपुर व सराय परौली पैक्स की नहीं हुई जांच

खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत धान खरीद के बाद सीएमआर आपूर्ति में लापरवाही बरतने वाले पैक्स पर सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. लेकिन, जिला प्रशासन द्वारा गठित जांच टीमों में शामिल प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों (बीसीओ) द्वारा दो महत्वपूर्ण पैक्स की जांच अब तक नहीं की गयी है. जिला प्रशासन ने नरेंद्रपुर, बसंतपुर और सराय परौली पैक्स की जांच के आदेश दिये थे. नरेंद्रपुर पैक्स की जांच के बाद 81.81 लाख रुपये के धान गबन का मामला उजागर हुआ और प्राथमिकी दर्ज की गयी. लेकिन, बसंतपुर प्रखंड के बसंतपुर पैक्स और भगवानपुर हाट प्रखंड के सराय परौली पैक्स में अब तक बीसीओ द्वारा कोई जांच नहीं की गयी है, जिससे प्रशासनिक उदासीनता पर सवाल खड़े हो गये हैं. इससे पहले जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में तीनों पैक्स अध्यक्षों की अनुपस्थिति दर्ज की गयी थी, जिससे यह संदेह और गहराया कि इन समितियों द्वारा जानबूझकर सीएमआर आपूर्ति में ढिलाई बरती जा रही है. डीएम ने इस पर गहरी नाराजगी जतायी थी और तत्काल जांच के निर्देश दिये थे. जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बीसीओ को निर्देश दिया गया था कि गोदाम में शेष धान की जांच की जाये. यदि धान उपलब्ध हो तो उसे मिलरों को सुपुर्द कराकर चावल आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाये और यदि धान नहीं मिले, तो संकल्प संख्या-4501, दिनांक 09.10.2024 की कंडिका 02(xx) के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी जाये. इसके बावजूद बसंतपुर और सराय परौली पैक्स की जांच न होना प्रशासनिक निर्देशों की अवहेलना है. इस पर जल्द कार्रवाई की संभावना जतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel