प्रतिनिधि, बड़हरिया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर शराब के दो धंधेबाजों ,दो पियक्कड़ों व एक वारंटी को शनिवार की रात में गिरफ्तार कर लिया. ब एएसआइ सरोज कुमार ने कुड़वां व तीन भेड़िया में शनिवार की शाम को छापेमारी कर कुड़वां के विनोद कुमार यादव व तीन भेड़िया के संजय प्रसाद को कुड़वां से 30 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. शराब के दोनों धंधेबाजों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. वहीं एएसआइ अभिषेक कुमार ने थाना क्षेत्र के करबला बाजार से करबला निवासी कफील अंसारी को सहित रानीपुर के एक पियक्कड़ को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गौसीहाता गांव से फरार चल रहे वारंटी फागू चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मलमलिया ट्रिपल मर्डर: आरोपियों के घर ढोल-नगाड़े के साथ चिपकाया गया इश्तेहार भगवानपुर हाट. मलमलिया तिहरे हत्याकांड मामले में फरार चल रहे सात आरोपियों की गिरफ्तारी में नाकाम रही पुलिस ने अब कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. रविवार को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर ढोल-नगाड़े के साथ आरोपियों के घरों पर इश्तेहार चिपकाया. इस कार्रवाई का नेतृत्व प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह और कांड के अनुसंधानकर्ता राजेश कुमार ने किया. जिन आरोपियों के खिलाफ यह कदम उठाया गया है, उनमें कौड़ियां टोल फतेराय निवासी मुख्य आरोपी शत्रुघ्न सिंह का भाई रामकिशोर सिंह, पुत्र सूरज कुमार, किशन कुमार और कंचन कुमार शामिल हैं. इसके अलावा सरसैया के प्रतीक कुमार, बक्सर जिले के मुरार थाना क्षेत्र के चौड़ाया गांव के विजेंद्र यादव और सारण जिले के मसरख थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी सोनू सिंह के घर भी इश्तेहार वहां के स्थानीय पुलिस द्वारा चिपकाया गया. पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि अगर आरोपी जल्द कोर्ट में सरेंडर नहीं करते हैं, तो न्यायालय से अनुमति लेकर सभी के खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है