23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : विधानसभा चुनाव के लिए पांच कोषांगों का गठन

राज्य निर्वाचन आयोग से आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर मतदान में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों के डाटाबेस की तैयारी, प्रशिक्षण एवं इवीएम, विधि-व्यवस्था तथा स्वीप गतिविधियों के लिए कोषांग गठन करने का निर्देश प्राप्त हुआ है.

सीवान. राज्य निर्वाचन आयोग से आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर मतदान में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों के डाटाबेस की तैयारी, प्रशिक्षण एवं इवीएम, विधि-व्यवस्था तथा स्वीप गतिविधियों के लिए कोषांग गठन करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. इसके आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर विभिन्न कोषांगों का गठन करते हुए वरीय पदाधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. जिला निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधान सभा आम निर्वाचन को सुचारु रूप से संचालन के लिए जिला स्तर पर कार्मिक प्रबंधन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, इवीएम कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग एवं स्वीप कोषांग का गठन किया गया है. साथ ही कोषांग में वरीय पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. ये सभी पदाधिकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से प्राप्त निर्देशों के आलोक में आवश्यक कार्रवाई करेंगे, ताकि कोषांग के प्रबंधन-संचालन में कोई कठिनाई नहीं हो एवं ससमय कार्यों का त्वरित संपादन आयोग के निर्देश के अनुसार पूर्ण हो सके. जानकारी के अनुसार अपर समाहर्ता नवनील कुमार को कार्मिक प्रबंधन कोषांग की जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं स्थापना उपसमाहर्ता रेयाज अहमद खान को नोडल पदाधिकारी तथा डीएओ राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार, समग्र शिक्षा के एडीपीसी शाहिद मोबीन, जिला गव्य विकास पदाधिकारी शशि शेखर, आइटी प्रबंधक कृष्ण मोहन तिवारी को सहयोगी पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं जिला बंदोबस्त पदाधिकारी सुजीत कुमार को प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग का वरीय पदाधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण के उपनिदेशक उपेंद्र कुमार यादव को नोडल पदाधिकारी तथा स्थापना डीपीओ अवधेश कुमार व जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विवेक कुमार को सहयोगी पदाधिकारी बनाया गया है.

इन अधिकारियों को किया गया प्रतिनियुक्त

डीडीसी मुकेश कुमार को इवीएम कोषांग का वरीय पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रिजवान फिरदाैस कुरैशी को नोडल पदाधिकारी तथा जिला योजना पदाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, अवर निर्वाचन पदाधिकारी महाराजगंज दिलीप कुमार सिंह, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार व आईटी प्रबंधक कृष्ण मोहन तिवारी को सहयोगी पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अलावा उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार काे ही विधि-व्यवस्था, भेद्यता मानचित्र एवं जिला सुरक्षा प्रबंधन कोषांग का वरीय पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं भूमि सुधार उप समाहर्ता शहबाज खान व वरीय पुलिस उपाधीक्षक रक्षित विनोद कुमार को नोडल पदाधिकारी तथा अवर योजना पदाधिकारी संतोष कुमार को सहयोगी पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है, जबकि डीडीसी काे स्वीप प्रबंधन कोषांग का वरीय पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार को नोडल पदाधिकारी तथा आइसीडीएस डीपीओ तरणि कुमारी, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक कृष्णा कुमार गुप्ता, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सदर पूजा श्रीवास्तव, सदर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मधुलता, नौतन की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सरोज कुमारी व महिला पर्यवेक्षिका महाराजगंज कुमारी नीलू चौहान को सहायक पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel