23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कट्टा के साथ पियाउर के पूर्व मुखिया गिरफ्तार

एमएच नगर थाना और हुसैनगंज की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर पियाउर से पूर्व मुखिया अबरे आलम को कट्टा व मादक पदार्थ के साथ शुक्रवार की रात्रि गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसके अन्य चार साथी अंधेरे का फायदा उठाकर कर भागने में सफल रहे.

प्रतिनिधि, सीवान, एमएच नगर थाना और हुसैनगंज की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर पियाउर से पूर्व मुखिया अबरे आलम को कट्टा व मादक पदार्थ के साथ शुक्रवार की रात्रि गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसके अन्य चार साथी अंधेरे का फायदा उठाकर कर भागने में सफल रहे. थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि पियाउर गांव में कांड संख्या 201/25 आर्म्स एक्ट के नामजद आरोपित अबरे आलम अपने सहयोगी अपराधियों के साथ अवैध हथियार एवं अवैध मादक पदार्थ के साथ अपने ऊपर न्यायालय में चल रहे हत्या के गवाहों की हत्या कराने के उद्देश्य से या किसी बड़े घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अपने दरवाजा पर योजना बना रहा हैं. जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय सीओ उदयन सिंह, हुसैनगंज थानाध्यक्ष छोटन कुमार और पुलिस पदाधिकारियों को देते हुए उनके साथ पियाउर अबरे आलम के घर पहुंचा तो दरवाजे से पांच व्यक्ति उठकर भागने लगे. अंधेरे के फायदा उठा कर भागने में सफल रहे. जवानों के सहयोग से अबरे आलम को गिरफ्तार किया गया. जिदके बाद तलाशी ली गई तो 571 ग्राम चरस व एक कट्टा व एक कारतूस बरामद किया गया. जिसे शनिवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस पर की फायरिंग,बाल बाल बचे पुलिस की माने तो जब पुलिस ने अबरे आलम के घर छापेमारी की तो पुलिस से घिरता देख उसके साथियों ने आधा दर्जन बार फायरिंग किया. ताकि से दहशत फैल जाय और वे भागने में सफल रहे. इधर इस फायरिंग में पुलिस पदाधिकारी बाल बाल बच गये.वही अबरे आलम ने भागने वाले अपराधियों का नाम अपने ही गांव के जाहिद , गुलाब ,कौशर सांई व बघौना निवासी नासिर हुसैन बताया हैं जिसकी तलाश पुलिस कर रही हैं. थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि कागजी प्रक्रिया के बाद अबरे आलम को शनिवार को जेल भेज दिया गया. वहीं अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी जारी रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel