23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता 10 अगस्त से

जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष आयोजन समिति मशाल कार्यक्रम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मशाल कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बैठक कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई. बैठक में 10 अगस्त से लेकर 13 अगस्त तक चार दिवसीय मशाल कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. मशाल कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राजेंद्र स्टेडियम में कराया जायेगा.

सीवान. जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष आयोजन समिति मशाल कार्यक्रम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मशाल कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बैठक कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई. बैठक में 10 अगस्त से लेकर 13 अगस्त तक चार दिवसीय मशाल कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. मशाल कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राजेंद्र स्टेडियम में कराया जायेगा. चार दिवसीय आयोजन में पांच खेल प्रतियोगिता कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, साइकलिंग एवं एथलेटिक्स का आयोजन होगा. प्रतियोगिता में ग्रामीण, स्थानीय खेल प्रतिभाओं का चयन कर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों को तैयार किया जाना है. इस मशाल प्रतियोगिता में अंडर -14 एवं अंडर -16 वर्ग के 1283 बालक, बालिका जो प्रखंड स्तर से चुने गए हैं भाग लेंगे. बैठक में लड़कों व लड़कियों के आवासन की व्यवस्था के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करने का निर्देश जिला खेल पदाधिकारी को दिया गया. जबकि आवासन स्थल एवं खेल स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था हेतु कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद एवं कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया. वहीं मेडिकल की व्यवस्था सिविल सर्जन के जिम्मे हैं. कार्यक्रम स्थल एवं आवासन स्थल पर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर को जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया. बैठक में सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel