सीवान. शहर में सदर अस्पताल के समीप शनिवार देर रात्रि एक बड़ा हादसा हो गया. जब तेज हवा और बारिश के कारण एक विशाल पेड़ मुख्य सड़क पर गिर पड़ा. इस घटना में राहगीर संजय जायसवाल सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पेड़ गिरने से सड़क पर करीब दो घंटे तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा, जिससे स्थानीय लोगों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक रात लगभग 10:00 बजे अचानक पेड़ सड़क पर आ गिरा. संजय जायसवाल और तीन अन्य राहगीर इसकी चपेट में आ गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को सूचित किया. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया गया. इधर पेड़ गिरने से सड़क पर लंबा जाम लग गया. जिससे कई वाहन फंस गए. बिजली कंपनी, यातायात और पुलिस ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ को हटाकर यातायात बहाल किया. स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से पुराने और जर्जर पेड़ों की समय पर जांच और कटाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है